लक्सरक्षेत्र के मुंडाखेड़ा कलां गांव के खेतों में गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। गुलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के चलते विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्सर वन प्रभाग क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव में गुलदार के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गुलदार की मौत की खबर सुनकर खेतों में आसपास काम कर रहे किसान मौके पर इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी।
ग्रामीणों का कहना है कि वह सुबह खेत में काम करने के लिए जा रहे थे तभी सड़क के पास गन्ने के खेत में उन्हें गुलदार पड़ा दिखाई दिया जिसे देखकर वह सकते में आ गए। करीब से देखने पर उन्हें गुलदार के मृतक होने का एहसास हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय पहले गुलदार को खुलेआम घूमता देखा गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी लेकिन वन विभाग ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की ।
क्षेत्र से लगातार वन विभाग की लापरवाही की खबरें आना आम बात हो गई है बीते रोज भी ग्राम पंचायत सिधडू के मलकपुर गांव में भी गन्ने के खेत में मगरमच्छ के बच्चे पड़े होने की खबर प्रकाश में आई थी लेकिन मलकपुर के ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया था लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर घंटों बाद पहुंची तब जाकर मगरमच्छ के बच्चों को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए।
अब देखने वाली बात यह होगी की वन विभाग इस कूभकरणी नींद से जाग पता है या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. वहीं वन क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार अग्रवाल का कहना है कि मुंडा खेड़ा कला गांव में गन्ने के खेत में गुलदार के शव पड़े होने की सूचना मिली थी सूचना पर वन विभाग टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा
Comments are closed.