पाँच मन्जिला “टाइम सेन्टर” ले रहा अन्तिम साँसें

चर्चा का विषय बने 'टाइम सेन्टर' के लोग उत्सुकता से कर रहे अन्तिम दर्शन

राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद:- जिले में चल रहे सुन्दरीकरण और सडक़ों के चौड़ीकरण में हमेशा रूकावट बनने वाले टाइम सेन्टर का आखिरअन्तिम टाइम आ ही गया है। टाइम सेन्टर अब अन्तिम साँसें ले रहा है। जिले में चर्चा का विषय बने टाइम सेन्टर को लोग काफी दिलचस्वी से देखते हैं।जो भी गुजरता है उत्सुकता वश उसकी निगाह पाँच मंजिला इमारत पर अवश्य पड़ जाती है।
हमेशा चर्चा में रहने वाले टाइम सेन्टर के पास अब चन्द घंटे ही शेष बचे हैं। बुधवार सुबह से ही सामान निकाला जा रहा है, और तोडऩे के लिए तैयार किया जा रहा है। उधर, प्रशासन ने भी पाँच मन्जिला इमारत को तोड़ने के लिए कानपुर से बिल्डिंग कटर मंगाए हैं। प्रशासन को पूरी एहतियात के साथ इस बिल्डिंग को जमींदोज करना होगा। ऐसी भी सम्भावनाएं जतायी जा रही हैं, अगर बिल्डिंग पूरी तरह से खाली हो गयी तो गुरुवार रात्रि में भी इसे ढहाया जा सकता है। प्रशासन क्या निर्णय लेगा, यह शाम पाँच बजे के बाद ही पता चलेगा। पाँच बजे तक का समय टाइम सेन्टर के मालिकों के पास है।
गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट के तबादले की अफवाह रही, लेकिन वे अपने कर्तव्य को अन्जाम देने के लिए बिल्कुल मुश्तैद नजर आ रही हैं। शहर में प्रशासन की कार्यवाही से हडक़म्प मचा हुआ है। रेलवे रोड पर तोडफ़ोड़ जोरों से चल रही है। वाहनों का आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध है। रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोगों को गलियों से घूम-घूम कर जाना पड़ रहा है। टूटती इमरतों से इस रोड पर जाना भी खतरे से खाली नहीं है। इसलिए लोग घूमकर सुरक्षित रोड से ही आना जाना पसन्द करते हैं।
फर्रुखाबाद से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More