पैमाइश के दौरान थाना पुलिस और डायल 112 जब हुई आमने-सामने

कन्नौज ब्रेकिंग

कई सालों से विवादित चल रहे चकरोड का कानून गो लेखपाल पुलिस प्रशासन व प्रधान ने पैमाइश करवाकर चकरोड डलवाया इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मक्कापुरवा गांव से कीरतपुर गांव तक जोड़ने वाला चकरोड जोकि कई सालों से विवादित चल रहा था

जिस का प्रार्थना पत्र कई बार तहसील दिवस और थाना दिवस में दिया गया जिसके बाद एसडीएम कोर्ट से उस पर आदेश भी जारी हुआ लेखपाल सोवरन लाल भारती कानूनगो सुरेंद्र पालऔर पुलिस प्रशासन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयपाल राजपूत ने मौके पर पहुंचकर पहले चकमार्ग की पैमाइश करवाई इसके बाद उसको डलवाया गया

जिसमें विपक्षी गढ़ द्वारा डायल 112 पर फोन किया गया मौके पर पहुंची डायल 112 ने पूछताछ कर मामला सही पाया तो विपक्षी को बताया कि चक मार्ग जाएज हैं और उसे पढ़ने दे नहीं तो सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा आप पर लग सकता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी चकरोड पर जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी इस मौके क्षेत्रीय कानूनगो सुरेंद्र पाल लेखपाल सोबरन लाल भारती ग्राम प्रधान पुत्र विजयपाल राजपूत यश त्रिपाठी परशुराम सेना प्रकोष्ठ मण्डल उपाध्यक्ष विनय कुमार सोनू देवेंद्र कुमार राघवेंद्र दर्शन लाल हरनाम सिंह अवधेश दुवे रतनेश सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे

कन्नौज से रामराज राजपूत कि रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More