फूल माला पहनाकर पुराने इंचार्ज की विदाई के साथ नए इंचार्ज का किया स्वागत

हिंदी दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता लखनऊ
लखनऊ। पारा कोतवाली के अंतर्गत डॉक्टर खेड़ा चौकी में तैनात पटेल सिंह राठी की विदाई के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक पारा दधिबल तिवारी व एडिशनल एसएचओ बिजेद्र कुमार ने फूलों का गुलदस्ता व माला पहनाकर विदाई कार्यक्रम आरंभ किया, वहीं उपस्थित नवनियुक्त चौकी इंचार्ज डॉक्टर खेड़ा राजवीर सिंह को गुलदस्ता व माला पहनाकर स्वागत कर चार्ज लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी, वहां उपस्थित समस्त चौकियों के प्रभारियों ने माला पहनाकर पटेल सिंह राठी की विदाई दी |
थाने पर तैनात आरक्षीओ ने भी माला पहनाकर विदाई कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं उपस्थित महिला आरक्षीओं ने भी फूलों का गुलदस्ता देकर डॉक्टर खेड़ा चौकी इंचार्ज पटेल सिंह राठी को विदाई दी, और वहीं उपस्थित मोहनलालगंज से आए नवनियुक्त राजवीर सिंह चौकी इंचार्ज डॉ खेड़ा का भी फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी, और दोनों दरोगाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की, वही इस कार्यक्रम में व०उ०नि० शर्मा नंद कुशवाहा, उ०नि० धीरेंद्र प्रताप सिंह मोहान रोड़ चौकी, उ०नि० मो० अफजल, उ०नि० राहुल त्रिपाठी, उ०नि० अजय कुमार, उ०नि० राज सोनकर, उ०नि० सुधीर सिंह, उ०नि० ओम प्रकाश मिश्रा, उ०नि रवीश कुमार बीट प्रभारी हंस खेड़ा, उ०नि० संदीप शर्मा बीट हंस खेड़ा चौकी, यू०टी०उ०नि० सुबोध कुमार, यू०टी०उ०नि० अनूज कुमार, यू०टी०उ०नि० प्रमींदर सिंह, उ०नि० सूर्येषु, उ०नि० जयचन्द्र बाबू, उ०नि० बजरंग प्रसाद,यू०टी०उ०नि० अर्जुन सिंह, यू०टीउ०नि० किशोर कुमार, म०उ०नि०‌ रीना वर्मा, उ०नि० अरुन कुमार, उ०नि० राम कुमार तिवारी, हे०का० भानु प्रताप सिंह, हे०का० पन्ने लाल, हे०का० बाबू राम सिंह, हे०का० विवेक भारती, हे०का० देव भूषण पांडे, का० अरुण कुमार, महिला आरक्षी नीलम शर्मा, रोली साहू, अंजली बाला, सलोनी, कुं० प्रमिला, ललिता सिंह, अनिता चौधरी, दीप्ति कुं०, अंकिता सिंह, लक्ष्मी देवी, कुं० कल्पना, रेखा, नेहा वर्मा, शिवानी कुशवाहा, वंदना देवी अंतिमा पांडे, हर्षिता सक्सेना, शिवांगी शुक्ला, प्राख्या शुक्ला, मंदाकिनी देवी, खुशबू सिंह, सुधा, प्रियांशी सिंह, दीक्षा मिश्रा, मालती राठौर, कु० रश्मि, निर्मला देवी, योगिता, मोहिनी देवी, पूजा, शिवानी राठौर रहें/रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More