10 लाख रुपये भेज दो वरना मरने के लिए तैयार रहो – सर्राफा व्यापरी को मिली धमकी
कानपुर रोड स्थित अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार से मंगलवार को गैंगस्टर गोल्डी ब्रांड के नाम पर रंगदारी मांगी गई। सर्राफा कारोबारी ने मामले की जानकारी सरोजनी नगर थाने में दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जितेंद्र कुमार के मुताबिक, कानपुर रोड पर अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। जितेंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे उनको वाट्सएप कॉल के माध्यम से कॉल आई। कॉलर ने अपना परिचय गोल्डी बराड़ के साथी के रूप में दिया। इस पर जितेंद्र ने पूछा कौन गोल्डी बराड़?
कॉलर ने कहा गूगल पर नाम डालिए आपको जानकारी हो जाएगी। काफी देर कॉलर व जितेंद्र की बातचीत के बाद उसने दस लाख रुपए की मांग की। जितेंद्र ने इतनी रकम ना होने की बात कही।
इस पर कॉलर ने गुस्से में कहा अगर रुपया ना मिला तो जिस तरह सिद्धू मूसे वाले को मारा गया। उसी तरह तुम्हें भी मार दिया जाएगा। इसके बाद जितेंद्र ने फोन काट दिया। कॉलर की तरफ से बार-बार रंगदारी के मैसेज व कॉल की जा रहा है।
जितेंद्र ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने सरोजनी नगर में दी। निरीक्षक सरोजनी नगर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक जितेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी
Comments are closed.