उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंधक ने किया वृक्षारोपण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र के गोमतीनगर स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला प्रांगण में भारतीय तेल निगम के सौजन्य एवं वन विभाग के सहयोग से ‘‘मियॅा वाकी कान्सेप्ट पर’’ वृक्षारोपण कराया गया, जिसका उद्घाटन राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रबन्ध निदेशक द्वारा किया गया
जिला वन अधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण की मियां वाकी कॉन्सेप्ट एक जापानी पद्धति है। जिसमें सीमित स्थान पर भी घने वन रोपित किये जा सकते हैं उन्होंने बताया कि यह प्रदूषण को कम करने एवं वातावरण को शुद्ध रखने में अत्यधिक सहायक होता है।

Comments are closed.