नलकूप के पास आम के पेड़ के नीचे सो रहे कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

फतेहपुर जिले के हसवा में नलकूप के पास आम के पेड़ के नीचे सो रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रविवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई वारदात की आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी। सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर लगाया है। एक युवक को मौके से पकड़ा है।
थरियांव थाना क्षेत्र के बेंती गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता (34) जहानाबाद के सरस्वती विद्या मंदिर बिरनई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। उसकी 2019 में नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन हो गया था। इसके बाद गांव में खेतीबाड़ी का काम देखता था। पिता राजबहादुर ने बताया कि हरिशंकर रात में खेत में पानी लगाने नलकूप पर गया था।
सुबह करीब 10 बजे घर पहुंचा और फिर नलकूप पर चला गया था। दोपहर करीब 12 बजे भतीजा शनि हरिशंकर को खाना देकर आया था। दोपहर करीब ढाई बजे गांव के रामआसरे मौर्य ने बेटे का चारपाई पर खून से लथपथ शव देखकर सूचना दी। वह लोग मौके पर पहुंचे।
बेटे की कनपटी पर गोली लगी थी। सूचना पर एसपी राजेश सिंह, एएसपी राजेश कुमार, सीओ प्रगति यादव समेत कई थानों की फोर्स पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। घटनास्थल से कोई हथियार भी नहीं मिला। कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्यारे हथियार भी साथ ले गए। पुलिस ने हरिशंकर के करीबी एक युवक को पकड़ा है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर खून के नमूने लिए हैं। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हरिशंकर का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More