लखनऊ : इंदिरानगर के जंगल में मिली सिर कटी लाश, जिसमे भी देखा रह गए दंग
लखनऊ के इंदिरानगर में सिर कटी लाश मिलने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, लाश कई दिन पुरानी और सड़ चुकी है। इस वजह से पुलिस लाश की उम्र का अंदाजा नहीं लगा पा रही है। आशंका जताई जा रही है कि किसी पुरुष की हत्या के बाद शव को कार्टन में भरकर जंगल के किनारे फेंका गया है।
इंदिरानगर इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति ने बताया कि चुरामन गांव के बाहर जंगल के किनारे पुरुष की लाश मिली है। जिसका सिर का हिस्सा गायब है। धड़ चादर में लिपटा हुआ था। शव इतना सड़ चुका है कि पहचान करना मुश्किल है। ये करीब 15 दिन पुराना शव लग रहा है। आसपास के जिलों से गुमशुदा लोगों की जानकारी मांगी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इंस्पेक्टर का कहना है कि शव सड़ने की वजह से मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट भी दिखाई नही दे रही है। सिर काटकर हत्या की गई या गर्दन से ऊपर का हिस्सा जानवर खा गए यह पोस्टमार्टम में ही पता चल पाएगा। फिलहाल शिनाख्त करना ही चुनौती है। डीएनए सैंपल फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद पहचान करने में आसानी होगी।
Comments are closed.