उत्तर प्रदेश विधानसभा में अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जबरदस्त तीखी बहस, पिता तक पहुंची बात
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जबरदस्त तीखी बहस हुई। बात इतनी बढ़ी कि अखिलेश यादव केशव मौर्य के पिताजी तक पहुंच गए। गरमागरमी इतनी बढ़ गई कि सीएम योगी को माहौल को शांत कराना पड़ा।
विधानसभा सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि क्या आपने सैफई की जमीन बेचकर सड़क बनाई थी।
इस पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव बिफर गए और उन्होंने कहा कि क्या तुम अपने पिता जी पैसा लाते हो। इसके बाद जोरदार हंगामा होने लगा। फिर मुख्यमंत्री योगी ने माहौल शांत कराया।
Comments are closed.