ग्राहक बनकर घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े 10 लाख की ज्वेलरी लूटी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज आगरा

संवाददाता विष्णु कान्त शर्मा

आगरा के थाना सदर में इरादतनगर मार्ग पर रविवार दोपहर को पायल ज्वैलर्स की दुकान में दो बदमाशों ने सात लाख के जेवरात और तीन लाख रुपये लूट लिए। बदमाश अंगूठी देखने के बहाने आए थे। सराफ सत्यप्रकाश पर तमंचे तानकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गल्ले में रखे रुपये और जेवरात लूटकर भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इनकी मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है। सदर क्षेत्र में सेमरी रोड पर रविवार को दिनदहाड़े सर्राफ की दुकान को निशाना बना लिया।

ग्राहक बनकर दुकान में घुसे बदमाश डेढ़ सौ ग्राम सोना, तीन किलोग्राम चांदी के गहने और तीन लाख रुपये बैग में भरकर भाग गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना की रिकार्डिंग हो गई है। इनके आधार पर पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं। सदर क्षेत्र में गोल्डन सिटी निवासी सत्यप्रकाश सिंह की सेवला सराय- सेमरी रोड पर पायल ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी के गहनों की दुकान है। रविवार दोपहर 2.45 बजे सत्यप्रकाश सिंह अपनी दुकान पर बैठे थे।तभी दो युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे।

उन्होंने सोने के अंगूठी दिखाने को कहा। सत्यप्रकाश अंगूठी निकालने लगे। तभी एक युवक ने तमंचा निकालकर उनकी ओर तान दिया।वह गोली मारने की धमकी देता रहा। जबकि उसके साथी ने काउंटर में रखे सोने-चांदी के गहने और वहां रखे तीन लाख रुपये एक बैग में भर लिए। इसके बाद दोनों वहां से बाइक लेकर भाग गए।

बदमाशों के भागने पर सत्यप्रकाश ने शोर मचाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दिनदहाड़े लूट की सूचना पर आइजी नचिकेता झा, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शहर में नाकाबंदी कराके चेकिंग कराई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। सत्यप्रकाश ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि बदमाश करीब डेढ़ सौ ग्राम सोना, तीन किलोग्राम चांदी और तीन लाख रुपये लूटकर ले गए हैं। बदमाश लगभग दस लाख रुपये की लूट करके फरार हुए हैं।

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना की रिकार्डिंग हो गई है। इससे मिली बदमाशों की तस्वीरों को पुलिस ने अपने वाट्सएप ग्रुप पर वायरल किया। मगर, इससे भी अभी तक कोई मदद नहीं मिल सकी। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। बदमाशों की तलाश को चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

विष्णु कान्त शर्मा वरिष्ठ संवाददाता आगरा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More