अतिक्रमण के वक़्त बुलडोज़र की चपेट में आने से मजदूर के टूटा पैर का विडियो वायरल, अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता
लखीमपुर खीरीः जिले में अतिक्रमण हटाने गये बुलडोजर से एक गरीब का पैर टूटने की बात सामने आ रही है. रोते बिलखते इस गरीब शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘ बीजेपी के राज में लखीमपुर में कभी किसानों पर जीप चढ़ाई जाती है, कभी दुकानदारों पर जानलेवा बुलडोजर’.
भाजपा के राज में लखीमपुर में कभी किसानों पर जीप चढ़ाई जाती है, कभी दुकानदारों पर जानलेवा बुलडोज़र।
आज अतिक्रमण हटाने के भ्रष्ट अभियान में गुमटी हटाने गए बुलडोज़र की चपेट में आया दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया। सरकार पूरी ज़िम्मेदारी लेते हुए दुकानदार के इलाज का पूरा ख़र्च उठाए। pic.twitter.com/y1h94uZxme
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 14, 2022
निघासन कस्बे के सिंगाही रोड पर स्थित निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय के सामने शनिवार को निघासन नगर पंचायत की टीम जेसीबी लेकर पहुंची. नाले पर शमशाद का खोखा रखा था. जिसमें शमशाद नाई गीरी का काम कर अपने परिवार की गाड़ी चला रहा था. शमशाद का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो अस्पताल की बेंच पर लेटा है और रो-रोकर अपने पैर टूटने के वाकये को बता रहा है. शमशाद कह रहा है कि नगर पंचायत वाले बुलडोजर लेकर आए और एक घंटे का भी मौका नहीं दिया हटाने का और खोखा पलटने लगे. जिससे खोखा पैर पर गिर गया और उसका पैर टूट गया.गरीब का पैर टूटाशमशाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना मौका चुके योगी सरकार और बीजेपी सरकार के बुलडोजर नीति पर सवाल उठा दिया. अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि बीजेपी सरकार में कभी किसानों पर जीत चढ़ाती है, तो कभी गरीबों पर बुलडोजर. सरकार इस गरीब का पूरा इलाज कराये.ईटीवी भारतअखिलेश का ट्वीटइसे भी पढ़ें- बागपत: भूमाफिया यशपाल तोमर के अवैध मकान पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के ट्विटर वार पर जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. डीएम से लेकर एसडीएम तक हिल गये. एसडीएम श्रद्धा सिंह ने रात में ही एक वीडियो जारी कर सफाई दी कि शमशाद का पैर बुलडोजर से नहीं टूटा बल्कि खुद नगर पंचायत की चेतावनी के बाद अतिक्रमण हटाते समय खोखा गिरने से उसका पैर टूटा है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से रात में ही अस्पताल पहुंचकर शमशाद को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कराया गया है.
बुलंदशहर में अतिक्रमण के नाम पर एक ग़रीब के घर पर बुलडोज़र चलाने के दौरान घर के मलबे में दबकर घायल हुए व्यक्ति की मौत उप्र में जनाक्रोश का कारण बन गयी है। बुलडोज़र चढ़ा देने की धमकी भाजपा के राज में वसूली का नया तरीक़ा बन गया है।
बुलडोज़र भाजपा का नया बाहुबली बन गया है। pic.twitter.com/DuLOAiR1kq
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 14, 2022
Comments are closed.