थाना ठाकुरगंज व बालागंज चौकी इंचार्ज अनिल सिंह तोमर जी का सराहनीय और अनुकरणीय कार्य

लखनऊ | मित्रों आप सभी लोगों को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आज शाम करीब 5:00बजे जो बच्चा सर्फ़राजगंज बालागंज में मिला था जो अपना नाम मोहित और पिता का नाम चंदन व माता का नाम सीता बता रहा था वह जनता में लोकप्रिय ,ईमानदार,निर्भीक तेजतर्रार और अपराधियों में खौफ के लिए जाने जाता है जो जनता की सेवा व रक्षा के लिए सदैव ततपर रहने वाले चौकी इंचार्ज साहब की मदत और एसआई शसौरभ सिंह जी , एसआई आशीष बालियान जी, आरक्षी (सिपाही )प्रदीप जी,आरक्षी मुलायम यादव जी सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सतर्कता व तत्परता से बच्चे को परिवार से मिलवा दिया गया।

Commendable and exemplary work of police station Thakurganj and Balaganj outpost incharge Anil Singh Tomar ji

वही बच्चे के गंदे कपड़े व फटे होने पर हमारे चौकी इंचार्ज साहब ने बच्चे को बाज़ार से नए कपड़े व नए जूते भी दिलवाए बच्चे के पिता पेशे से मजदूरी करतें हैं अपने बच्चे को सही सलामत पाकर पिता का चेहरा खिल उठा ऐसे पुलिस कर्मियों को बहुत धन्यवाद ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More