बड़ा सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में सगे भाइयों और पांच साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में सगे भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, अमरोहा जिले के रहरा में दो बाइकों की टक्कर में सगे भाइयों और पांच साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी में रखवा दिया। जबकि हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह हादसा आदमपुर थाना इलाके में हुआ। क्षेत्र के गांव गुरैठा निवासी चमन सिंह पुत्र चंद्रपाल की बरात सोमवार को हसनपुर कोतवाली इलाके के लुहारी खदर गई थी। जिसमें गांव के ही रहने वाले फूल सिंह पुत्र मोहन, नरेश, सतपाल, विजेंद्र पुत्र रघुवीर और विजेंद्र की पांच साल की बेटी छवि भी गए थे।
शाम करीब 7:40 बजे यह सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक आदमपुर मोड़ के पास बनखंडी मंदिर के नजदीक पहुंची, तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इस बाइक पर हसनपुर के मोहल्ला कालाशहीद निवासी आकाश पुत्र राजेंद्र और कपिल पुत्र गोकुलनाथ सवार थे।
Comments are closed.