पुरानी रंजिश के चलते सनकी युवक ने 4 लोगों पर फेंका तेज़ाब

आगरा के थाना शाहगंज में एक बदमाश ने दस साल पहले अपनी पत्नी को ले भागने का बदला परिवार पर तेज़ाब डाल कर ले लिया। घटना में दो महिलाओं समेत चार लोग झुलस गए। सभी को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गाया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना शाहगंज के कौलियाई क्षेत्र निवासी असलम ऑटो चलाता हैं। बीती रात वो परिवार के साथ छत पर सोए था। सोमवार सुबह तड़के पड़ोसी बदमाश कल्लू ने अपनी छत से उनपर तेजाब फेंक दिया। तेज़ाब से असलम की पत्नी रेशमा , 20 वर्षीय बेटी इलमा, बेटा इलमास और 25 वर्षीय भाई फुरकान झुलस गए। सूचना पर आई पुलिस घायलों को एसएन मेडिकल ले कर गयी और आरोपी कल्लू और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है।
पीड़ित असलम ने बताया की दस साल पहले कल्लू कहीं से एक औरत को खरीद कर लाया था और उसके साथ निकाह किया था। इसके बाद वो हत्या के मामले में जेल चला गया। उसकी पत्नी से मेरा एक भाई संपर्क में आया और उसने उससे प्रेम के बाद निकाह कर लिया। भाई हमारी दुकान बर्बाद करके सब कुछ लेकर यहां से चला गया और अलग रहता है। कल्लू उस मामले की रंजिश रखता है और सालों से हमें धमकियां देता रहता है।
हमारे द्वारा उससे बात कर भाई से दुश्मनी के चलते हमें परेशान न करने की गुहार लगाई गई और उससे यह तक कह दिया की तू उस भाई का मर्डर भी कर दे तो हम रिपोर्ट नहीं लिखवाएंगे पर वो नहीं माना और आज यह हरकत कर दी। एसएसपी सुधीर कुमार के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उसे जेल भेजा जा रहा है। उसकी छत पर तेजाब की बूंदे दिखाई दी हैं।
आगरा के शीरोज हैंगआउट कैफे में काम करने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर्स पीड़िताओं से मिलने जा रही हैं। उनका कहना है परेशान ऐसी वारदातों को रोकना नहीं चाहता है। कोर्ट के आदेशों के बाद भी गली – गली चंद पैसों में तेज़ाब बिकता है और जिसके ऊपर इसका हमला होता है वो ता जिंदगी सदमे से उबर नहीं पाता है। जब तेज़ाब बिकेगा ही नहीं तो अपराधी उसका इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More