योगी सरकार 2.0 में 16 सीनियर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 में 16 सीनियर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। हाल ही में एपीसी के पद खाली होने के बाद मोस्ट सीनियर आईएएस मनोज कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्रमुख सचिव परिवहन विभाग राजेश कुमार सिंह को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में तैनाती दी गई है। अरविंद कुमार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा CEO नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव PWD का जिम्मा सौंपा गया है।
नाम
पहले तैनाती
वर्तमान तैनाती
संजीव कुमार मित्तल
राजस्व परिषद का अध्यक्ष
अरविंद कुमार
अपर मुख्य सचिव अवस्थापना, औद्योगिक विकास आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक, एनआरआई
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त
नरेंद्र भूषण
CEO, ग्रेटर नोएडा
प्रमुख सचिव PWD
सुरेंद्र सिंह
आयुक्त, मेरठ मंडल
CEO, ग्रेटर नोएडा
नितिन रमेश गोकर्ण
प्रमुख सचिव PWD
प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन
दीपक कुमार
प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन और बेसिक शिक्षा विभाग
बेसिक शिक्षा विभाग
सुभाष चन्द्र शर्मा
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग
प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास विभाग
सुधीर गर्ग
प्रमुख सचिव दुग्ध विकास विभाग, मत्स्य विभाग, समन्वय विभाग, पशुधन विभाग
प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग
डॉ. रजनीश दुबे
अपर मुख्य सचिव नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग
मुख्य सचिव दुग्ध विकास, मत्स्य विभाग, पशुधन और समन्वय विभाग एवं परियोजना डास्प लखनऊ
मनोज कुमार सिंह
अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास पंचायती राज्य
कृषि उत्पादन आयुक्त और अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग
अमृत अभिजात
प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग
प्रमुख सचिव नगर विकास नगर, रोजगार गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय
राजेश कुमार सिंह
प्रमुख सचिव परिवहन विभाग
प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसारण विभाग
एल. वेंकटेश्वर लू
महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन प्रबंधन अकादमी तथा महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान
प्रमुख सचिव परिवहन विभाग
नीना शर्मा
सचिव अवस्थापना, औद्योगिक विकास विभाग एवं CEO इन्वेस्ट यूपी लखनऊ
निदेशक यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ
एम. देवराज
अध्यक्ष यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जल विद्युत निगम, राज्य विद्युत उत्पादन निगम और पारेषण निगम
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग का अतिरिक्त प्रभार
एस. राधा चौहान
अपर मुख्य सचिव वित्त, वित्त आयुक्त संस्थागत वित्त, अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, महानिदेशक राज्य पोषण मिशन
वित्त आयुक्त अपर मुख्य सचिव, वित्त संस्थागत, मुख्य सचिव राज्य कर का अतिरिक्त प्रभार
योगी आदित्यनाथ की दूसरी बार सरकार बनने के बाद 3 साल से ज्यादा समय तक तैनात रहे इन अफसरों के विभाग बदले गए हैं। वहीं 7 सीनियर IAS अफसरों के रिटायर होने के बाद विभागों का समायोजन भी किया गया है।

ALSO READ-गैंगस्टर के आरोपी कन्हैया यादव की तलाश में दबिश के दौरान युवती की मौत, पुलिस पर लगा आरोप

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More