मेरठ में शनिवार को एक युवक ने पत्नी से विवाद होने पर फांसी लगा ली। युवक की 5 माह पहले ही शादी हुई थी। युवक की मौत की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खरखौदा थाना क्षेत्र के लाेहियानगर निवासी चेतन त्यागी (21 साल) पुत्र दयानंद मेरठ के शास्त्री नगर में बैग बनाने का काम करता था। युवक ने पांच माह पहले बिहार निवासी युवती से शादी की थी।
युवक का शराब पीने को लेकर आए दिन पत्नी से विवाद होता था। शनिवार को युवक की पत्नी पड़ोस में गई थी। अचानक घर पहुंची तो पता चला की पति का शव पंखे पर लटका मिला। सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
पत्नी को करता था परेशान
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया की युवक शराब पीकर पत्नी से मारपीट भी करता था। शुक्रवार को भी युवक का पत्नी से विवाद हुआ था। शनिवार को युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खरखौदा पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।
Comments are closed.