पेट्रोल और डीज़ल और CNG की बढ़ती कीमतों के बीच आशा की किरण बने इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल यानी बैटरी चलित वाहनों की कीमत काफी ज्यादा है और हर किसी की पहुंच में नहीं है ऐसे में मेरठ के एक ITI छात्र ने सोलर से चलने वाली बाइक बनाई है खास बात यह है कि, ये बाइक सूर्य की रोशनी से चार्ज होती है और ठीक वैसे ही फर्राटा भरती है जैसी अन्य सामान्य बाइक. मात्र पंद्रह दिनों में ITI के छात्रों ने सोलर संचालित बाइक बनाकर कमाल कर दिया है|
खबर के अनुसार ITI साकेत के छात्रों ने मात्र पंद्रह दिनों के अंदर उस बाइक में सूर्य की रोशनी से जान डाल दी जोकि बिलकुल कबाड़ हो चुकी थी छात्रों ने बजाज के कावासाकी कैलीबर ब्रांड की कबाड़ बाइक पर यह प्रयोग किया इन छात्रों ने सोलर संचालित इस बाइक को जब प्रदर्शित किया गया तो सभी दंग रह गए|छात्रों के मुताबिक, यह बाइक सूर्य की रोशनी में तीन से चार घंटे तक सोलर चार्ज के बाद एक सौ अस्सी किलोमीटर तक बिना किसी खर्च के चलेगी
Comments are closed.