30 अप्रैल 2022 को सम्पन्न होगी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद :- आज दिनांक 26/04/2022 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में 30 अप्रैल 2022 को जिले के 12 केंद्रों पर होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी केंद्राध्यक्षों की बैठक ली गई। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय के सभी 12 केंद्राध्यक्षों सहित जवाहर नवोदय विद्यालय मोहम्मदाबाद के प्राचार्य पंकज उपाध्याय एवं प्रवेश परीक्षा प्रभारी अजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
परीक्षा केन्द्रों के आवंटन के क्रम में ब्लॉक कायमगंज के कन्या विद्यापीठ इन्टर कॉलेज में 225 परीक्षार्थी, नबाबगंज ब्लॉक के कलावती मॉडर्न पब्लिक स्कूल मंझना में 359 बच्चे, शमसाबाद ब्लॉक के सूर्य कुमारी इन्टर कॉलेज मंझना में 304 बच्चे, राजेपुर ब्लॉक के राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज फतेहगढ़ में 215 बच्चे, बढ़पुर ब्लॉक के राजकीय इन्टर कॉलेज फतेहगढ़ में 375 बच्चे, मोहम्मदाबाद ब्लॉक के भारतीय इन्टर कॉलेज मोहम्मदाबाद में 348 बच्चे, मोहम्मदाबाद ब्लॉक के शक्ति सैनिक इन्टर कॉलेज मौधा में 336 बच्चे, मेजर एस.डी.सिंह इन्टर कॉलेज में 348 बच्चे, मोहम्मदाबाद ब्लॉक के श्रीमती सत्यवती पब्लिक स्कूल गाँधी में 386 बच्चे, कमालगंज ब्लॉक के आर.पी.इन्टर कॉलेज कमालगंज में 300 बच्चे, फीरोज गाँधी जनता इन्टर कॉलेज में 300 बच्चे तथा सोनी परिया पब्लिक स्कूल कमालगंज में 316 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को जिले के सभी 12 केंद्रों पर सुबह 11:30 से 1:30 तक होगी, जिसमें कुल 3812 अभ्यर्थी भाग लेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु सम्बंधितों को निर्देश दिए गए हैं।
फर्रुखाबाद से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More