अवैध कट पार करते समय 6 महीने के अंदर 12वी मौत

राष्ट्रीय जजमेंट
भोगनीपुर कानपुर देहात। कानपुर कालपी हाईवे रोड के पटेल चौक से लेकर सिखमापुर मोड़ तक अवैध कट से गलत ढंग से मोटरसाइकिल निकालने के चक्कर में गत छह छह माह के अंदर हुई दुर्घटनाओं में कल 12वीं मौत हुई है । ज्ञात हो कि पटेल चौक से लेकर सिखमापुर मोड़ तक केवल 1 ओवर ब्रिज बना है जबकि इस 3 किलोमीटर हाईवे पर एक भी ना तो ओवर ब्रिज है और ना ही अंडर पास बना हुआ है ।
हाईवे की एक तरफ पुखराया कस्बा व बाजार है वही हाईवे के दूसरी तरफ एक दर्जन गांव स्थित है । इस एक दर्जन गांव की जनता अवैध कट से पारकर जैसे ही दूसरी तरफ आते हैं वाहनों की चपेट में आकर काल का ग्रास बनते हैं । गत 6 माह के अंदर पटेल चौक से लेकर अब तक लगभग 12 मौतें हो चुकी हैं । मोड के अवैध कट पर चाहे राजेश सचान की मृत्यु हो या विवेकानंद मोड़ से अवैध करते शशीकांत सचान की मौत हो या अहरौली मोड़ तथा जरै मोड में बडोली निवासी राजा ठाकुर की मौत हो ।
इस प्रकार अवैध कट से एक साइड से दूसरी तरफ हाईवे पार करने के चक्कर में लगभग एक दर्जन मौतें हो चुकी हैं ।एक सप्ताह पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने पुखराया कार्यालय में बैठकर अधिकारियों से चर्चा की थी कि पटेल चौक से शिकवा पुर मोड़ तक कई जगह अंडरपास बनाने की जरूरत है । जिससे हो रही मौतों पर अंकुश लगाया जा सके । लेकिन अभी तक एक भी काम शुरू नहीं हो सका है ।जिस कारण अवैध कट से पार करते समय कल रात में गुरगांव निवासी राजेश सचान की भी मौत हो गई ।
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कट से निकलना हम लोगों की मजबूरी है क्योंकि पटेल चौक से शिकवा पुर मोड़ तक एक ही ओवर ब्रिज है जिसकी दूरी लगभग 2 किलोमीटर है ।लंबी दूरी तय कर ही अवैध कट से बचा जा सकता है । इस दूरी तय करने के लिए मोटरसाइकिल सवार वाहन अपना समय व धन बचाने के लिए अवैध कट से डिवाइडर के ऊपर चढ़कर जल्दबाजी के कारण दूसरी तरफ गुजरता रहता है इसे दूसरी तरफ से हाईवे पर आ रहे वाहन की चपेट में आकर मौत का कारण बन जाते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More