आरटीओ दफ्तर मे वाहन कटिंग के दौरान आग लगने से मचा हड़कंप
टैम्पो कटिंग कर रहे एक युवक आग की लपटों से झुलसा आनन फानन ले जाया गया अस्पताल
लखनऊ परिवहन विभाग के ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर रोड स्थित आरटीओ दफ्तर मे आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां आरटीओ दफ्तर के गेट नंबर 3 पर कबाडियो द्वारा सीएनजी टैम्पो की कटिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर से आग लग गयी। आग की लपटों को देखकर वहां पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू तो पा लिया। लेकिन टैम्पो कंटिग कर रहे एक युवक आग की लपटों से झुलस गया जिसको आनन- फानन घटनास्थल से अस्पताल ले जाया गया।
वही आरटीओ दफ्तर के 3 नं गेट पर दिन दोपहर खुलेआम धड़ल्ले से टैम्पो, ऑटो व अन्य वाहनों की कटिंग की जा जाती है जिससे से कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है और दफ्तर परिसर में खडे वाहनों मे भी आग लग सकती है। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां आरटीओ दफ्तर मे इससे पहले वाहनों के कटिंग के दौरान आग लग चुकी है लेकिन किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा और जानलेवा घटना नहीं हुई है जबकि आरटीओ प्रशासन को यहां काटे जा रहे वाहनों से किसी बड़े हादसे के होने को लेकर अवगत कराया जा चुका है लेकिन आरटीओ प्रशासन द्वारा इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Comments are closed.