यूपी : 2 दिनों तक मिलेगी भीषण गर्मी और धूप से राहत, कई जिलों में आ सकती है आंधी

गर्मी के चढ़ते पारे को बादलों को कुछ समय के लिए रोक दिया है। बुधवार को समूचे उत्तर प्रदेश में आसमान पर बादलों ने डेरा डाल दिया है। सुबह से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। वेस्ट यूपी में जहां बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। वहीं लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, एटा, फर्रुखाबाद, झांसी समेत कई जिलों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। उत्तराखंड में बारिश होने की पूरी संभावना है।
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बादलों को डेरा अगले 24 घंटे तक बना रहेगा। तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी। बता दें कि मंगलवार शाम से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। इससे शाम को 70 प्रतिशत तक नमी हो गई थी। इससे लोगों को उमस का अहसास हुआ।
फिर बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग लखनऊ के मुताबिक बादलों की वजह से पारा 38 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है। बादलों के जाते ही पारा फिर चढ़ना शुरू होगा। अभी तक पारा 44 डिग्री तक जा चुका है। आशंका है कि कई जिलों में पारा 45 के पार तक जाएगा। इसलिए लोगों को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More