विभिन्न नामों और रूपों में पूजी जाती हैं योगमाया माँ विंध्यवासिनी

रुदौली विधायक रामचंद्र यादव का किया गया स्वागत

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ अयोध्या

संवाददाता सतीश यादव 

अयोध्या। पृथ्वी पर बढ़ते अत्याचार और सृष्टी संचालन में बाधक आसुरी शक्तियों के प्रभाव को कम करने के लिए भिन्न – भिन्न रूपों में प्रकट होकर युगों युगों से योगमाया अवतार लेती रही है, देव और महादेव ने भी शक्ति की आराधना कर सृष्टि का बेहतर संचालन किया है वर्ष में 2 बार नवरात्रि का आगमन हमें जीवन जीने का बेहतर सलीका सिखाती है ’यह बातें सहबाजचक गांव में रुदौली विधायक रामचंद्र यादवने पूजा पंडाल में स्वागत कार्यक्रम में कही उन्होंने कहा कि इलाके की तमाम तथाकथित शक्तियां मुझे चुनाव हराने में लगी थी

परन्तु आपने अयोध्या मण्डल में रुदौली विधानसभा से सर्वाधिक मतों से चुनाव जिताकर उनके मंसूबो को फेल कर दिया ऐसे लोगो को पहचानने की जरुरत है जो एक हाथ में चन्दन और दूसरे हाथ में कालिख लेकर चलते है, योगी सरकार आने वाले 100 दिनों में लोक कल्याण की अनेक योजनाए संचालित करने जा रही है जिससे गरीबो की तरक्की को पंख लगेंगे, इसी 100 दिन में पडोसी ग्राम सभा जखौली को जिले में पहचान दिलाने के लिए करोडो की विकास योजनाओंकी सौगात पर कार्य हो रहा है

जिसका परिणाम जल्द जनता के सामने होगा, इस अवसर पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रेस यादव सर्वेश वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि भानू यादव, बीरेंद्र विश्वकर्मा, प्रधान विक्रमा यादव, नंदकुमार गुप्ता, निरंजन विश्वकर्मा, प्रधान राजकुमार यादव, भीखू रावत एवं लवकुश मौर्या, त्रिलोकी रावत सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More