अलीगढ़ : थाना देहली गेट पुलिस का सराहनीय कार्य, चार लाख रुपये की कीमत के जेबरात से भरा बैग शिकायतकर्ता को लौटाया
अलीगढ- रिपोट आमिर खान
अलीगढ़ थाना देहलीगेट क्षेत्र के अंतर्गत रास्ते में गिरे चार लाख रुपये की कीमत के जेबरात भरे बैग को देहली गेट पुलिस दुआरा सुचना वापस कारा दिया गया है बैग वापस पाकर पिदित व्याक्ति वा उसकी बहन ने खुशी जतेते हुए पुलिस सरहाना करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Comments are closed.