अलीगढ़ : थाना देहली गेट पुलिस का सराहनीय कार्य, चार लाख रुपये की कीमत के जेबरात से भरा बैग शिकायतकर्ता को लौटाया

अलीगढ- रिपोट आमिर खान
अलीगढ़ थाना देहलीगेट क्षेत्र के अंतर्गत रास्ते में गिरे चार लाख रुपये की कीमत के जेबरात भरे बैग को देहली गेट पुलिस दुआरा सुचना वापस कारा दिया गया है बैग वापस पाकर पिदित व्याक्ति वा उसकी बहन ने खुशी जतेते हुए पुलिस सरहाना करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Aligarh: Commendable work of police station Dehli Gate, pockets worth four lakh rupees

C.O रागवेंद्र सिंह के अनुसार उस्मान पड़ा निवासी सऊद 30 मार्च को अपनी बहन सदफ के सोने के 6 कंगन और कान के कुंडल और तीन गले के हार 9 अंगुठी एक पेंडल आदि एक बैग मैं रखकर अपनी बहन के विवाह के लिए गोल्ड लोन लेने हेतु अरहंत ज्वेलर्स से मूल्य निकलवाने गए थे वह जेसे ही गूलर रोड होकर देहली गेट की आरे आरहे थे की तभी रास्ते मैं बैग कहीं गिर गया इसकी सुचना तत्काल पुलिस को दी गई |
पुलिस ने सुचना पाकर सीसीटीवी कैमरे देखे और पाया की बैग एक बुलट सवार व्यक्ती उठा कर ले गया है उसकी पहचान सराय मियाँ निवासी समीर के रूप में हुई पुलिस को वह अपने घर ले गया और बैग वापस पुलिस को देदिया क्यू की वो नेक दिल इंसान था इस मोके पर पिड़ित साउद वा उसके परिजनो ने सीओ रागवेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार उप निरीक्षक मुकेश चोधरी मुखे आर्ची तेज प्रताप लवानिया वा शिव शंकर आर्ची मोंटी गोस्वामी और वरुण कुमार आदि की सरहाना करते हुए आभार व्यक्त किया |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More