महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया सफाई का निरीक्षण, अतिक्रमण पर लगा जुर्माना, सुपरवाइजर को चेतावनी

कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस सहित एक दिन का वेतन काटने के महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। राजधानी की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बेगम हजरत महल वार्ड और महानगर वार्ड में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया और लापरवाही मिलने पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बेगम हज़रतमहल वार्ड में
डंडाइया बाजार में निरीक्षण करने पर महापौर को नाले सब बंद मिले, जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को जलभवराव रोकने के लिए नालों की सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।इस क्रम में डंडइया बाजार में सब्जी मंडी में निरंतर सफाई हेतु 2 कर्मचारी रात तक तैनात करने के लिए भी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त पिकनिक स्पॉट रोड पर नाले के ऊपर टायर मोटर दुकान द्वारा का कार्य करने वालो द्वारा गंदगी फैलाने और उनकी आड़ में अतिक्रमण करने वालो पर जुर्माना लगा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
महानगर वार्ड में पिकनिक स्पॉट रोड पर सागर ब्राण्ड पर अतिक्रमण करने एवं गंदगी फैलाने पर 5000 का जुर्माना लगाने का निर्देश दिए। पिकनिक स्पॉट रोड पर फर्नीचर महल वाली गली में नालियाँ भारी पाई गई जिसपर महापौर ने सुपरवाइजर को फटकार लगाई और चेतावनी दी।
पिकनिक स्पॉट रोड पर फर्नीचर महल द्वारा नालियाँ जाम कर पक्का निर्माण करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा दिये गए। पिकनिक स्पॉट रोड पर एचपी पेट्रोल पम्प के पास महापाठ को सड़क किनारे के मलवे से गहरा नाला जाम मिला जिसपर महापौर ने बीट इंचार्ज को कड़ी फटकार लगाते हुए सफाई कर्मचारी को तलब किया तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
साथ एसएफआई को उक्त सफाई कर्मचारी को काम मे लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं एक दिन की वेतन काटने के निर्देश महापौर संयुक्ता भाटिया ने दिए। उक्त निरीक्षण में महापौर संयुक्ता भाटिया संग पार्षद हरिश्चंद्र लोधी, राकेश मिश्रा, जोनल अधिकारी अम्बी बिस्ट, नगर अभियंता अतुल मिश्रा, एसएफआई आशीष बाजपेयी संग अन्य जन मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More