राजधानी स्थित आरटीओ दफ्तर (संभागीय परिवहन कार्यालय) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सभी सेवाएं हुई ठप।

1अप्रैल से फीस वृद्धि को लेकर NIC ने की सभी लाइन बंद कर दी है

आरटीओ दफ्तर में पीने वाले पानी की किल्लत से त्रस्त है कर्मचारी और उपभोक्ता
ए के दुबे
लखनऊ। राजधानी स्थित आरटीओ दफ्तर (संभागीय परिवहन कार्यालय) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सभी सेवाएं ठप हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से फीस वृद्धि को लेकर NIC ने की सभी लाइन बंद कर दी है जिससे कि वाहन संबंधित कार्य की फीस नहीं जमा हो पा रही है ऐसा माना जा रहा है कि वाहन स्वामियो को 1 अप्रैल से बढ़ोतरी रजिस्ट्रेशन फीस भरनी पड़ेगी। वही फीस वृद्धि की खबर सुनने से वाहन स्वामी हैरान व परेशान है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरटीओ दफ्तर में कार्य कराने के बाद वाहन स्वामियों को पिछले कुछ दिनों से आर सी मिलना दूभर हो गया है। वाहन स्वामियों को कार्य कराने के बाद आरसी प्राप्त करने के लिए हफ्तो इंतजार करना पड़ रहा। आरटीओ दफ्तर मे सुस्त कार्यशैली के लिए यहां कर्मचारियों का अभाव और जर्जर संसाधनो के होने की जानकारी मिलती रहती है
आरटीओ दफ्तर में पीने वाले पानी की तिलक से त्रस्त है कर्मचारी और उपभोक्ता
इसके साथ ही आरटीओ दफ्तर मे सबसे अहम समस्या पीने वाले पानी की है यहां दफ्तर परिसर न ही हैंडपंप और ना ही पीने वाली पानी के लिए कोई टंकी है एक आरो मशीन लगी है जो कि पूर्ति करने में सक्षम नहीं है यहां दफ्तर में तैनात होमगार्ड व अन्य कर्मचारियों ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि हम ₹20 खर्च करके पानी कहां पी पाएंगे। अधिकारी ही बिसलरी पानी की बोतल मंगा कर पी सकते है |
कई होमगार्ड और कर्मचारियों ने कहा अगर एक हैंडपंप लगा हो तो ताजा-ताजा ठंडा पानी पीने के साथ हाथ में धोकर गर्मी से राहत मिल जाती है इन लोगों ने कहा आप पत्रकार हैं आप आवाज उठाएंगे तो दफ्तर परिसर में हैंडपंप लग सकता है वही दफ्तर में कार्य कराने आए कई उपभोक्ताओं को भी चिल्लाती धूप में पीने वाले पानी के लिए दर दर भटकते देखा जा सकता है। मध्यम वर्गीय लोगों को पानी खरीदकर पीना कष्टकारी साबित होता है लेकिन पानी पीने के लिए जब कोई साधन नहीं दिख दिखता है तो आखिरकार मजबूर होकर पानी के पाउच और पानी की बोतलों को खरीदकर पानी पीना मजबूरी है।
उत्तर प्रदेश मे जनता ने दोबारा भाजपा सरकार को चुना, अब सरकार को जनता की उम्मीदों को करना है साकार
उत्तर प्रदेश में जनता ने दोबारा से भाजपा सरकार को चुना है परिवहन मंत्री को परिवहन विभाग की अनेकों समस्याओं और खामियों का समाधान करके जनता की उम्मीदों को साकार करना है। जिससे कि परिवहन विभाग की अनेकों खामियों के दूर होने से जनता का निर्बाध कार्य हो सकेगा।
ऐसी ही विभाग से संबंधित कई गंभीर समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए परिवहन मंत्री से प्रदेश की जनता उम्मीद लगाए है हालांकि परिवहन मंत्री जमीनी स्तर के नेता है उन्हें जनता का दुख दर्द से भली भांति परिचित है उनसे उम्मीद है कि वह परिवहन विभाग के अनेकों समस्याओं का अंत करेंगे और जनता की उम्मीदों को साकार कर दिखाएंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More