लखनऊ : सीवर सफाई करने गए दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत, महापौर संयुक्ता भाटिया ने जताया दुख

कर्मियों के परिवारजनों को मुआवजा देने के निर्देश, घटना की जाँच के दिये निर्देश,

बिना मास्क और अन्य उपकरण के सीवर सफाई करने गए दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। लखनऊ के सआदतगंज इलाके में सफाई के लिए तीन कर्मचारी लगाए गए। इसमें करन और पूरन की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं एक कर्मचारी को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया है।
तीनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। स्थिति यह थी कि मौके पर एंबुलेंस या कोई गाड़ी तक उपलब्ध नहीं था तो पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने बाइक से सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों से दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक कर्मचारी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति खतरे बाहर वाली है। हालांकि डॉक्टर अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।
सीवर और सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से विभागीय लापरवाही सामने आई है। शहर में सीवर व्यवस्था ठीक हो इसके लिए कार्यदायी संस्था को पूरा काम दे दिया गया था। उस समय सदन में दलील दी गई थी कि यह संस्था आधुनिक तरीके से काम कराएगी। सुरक्षा के सभी मानक उपलब्ध कराए जाएंगे लेकिन मानक तो दूर की बात है उनको मास्क तक नहीं दिया गया था।
सीवर सफाई के दौरान 2 कर्मियों की मौत पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने जताया दुख
लखनऊ। राजधानी के सहादतगंज में सीवर सफाई के दौरान कार्यदायी संस्था स्वेज इंडिया के 4 सफाई कर्मी हताहत होने एवं दो सफाई कर्मियों की मौत पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने गहरा दुख प्रकट करते हुए घटना के जाँच के आदेश नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को दिए है। साथ ही हताहत सफाई कर्मियों के परिवारजनो को स्वेज इंडिया द्वारा मुआवजा दिए जाने के भी निर्देश महापौर ने दिए है।
महापौर ने नगर आयुक्त और स्वेज इण्डिया के महाप्रबंधक राजेश मथपाल, जलकल विभाग के महाप्रबंधक एसके वर्मा से घटना की रिपोर्ट तलब की और बिना सेफेटी इक्विपमेंट के सफाई कर्मचारियों को सीवर मेनहोल के कार्य हेतु जाने देने वाले जिम्मेदार अधिकारी पर जांच कर एफआईआर दर्ज कराने के लिये भी कहा।
महापौर ने भविष्य में नाला सफाई एवं सीवर सफाई में लगे समस्त कर्मियों को सेफ्टी इक्विपमेंट के साथ ही सफाई करने की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी नगर आयुक्त को दिए है। ज्ञात हो कि सीवर सफाई हेतु विगत 2 वर्ष पहले स्वेज इण्डिया को शहर भर का कार्य आवण्टित किया गया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More