योगी के शपथ ग्रहण को लेकर चहुंओर उत्साह, सड़कें और बाजार केसरिया रंग में रंगे

शुक्रवार को योगी 2.0 सरकार के शपथग्रहण की साक्षी बनने जा रही राजधानी लखनऊ तो इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए दुल्हन की तरह सज ही गई है। वहीं, अयोध्या से अवध और मथुरा से काशी तक, पूरे प्रदेश में यही नजारा है।
पांच साल सत्ता की कमान संभालने के बाद फिर सरकार की बागडोर थामने जा रहे योगी आदित्यनाथ को राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय में मुख्यमंत्री की शपथ लेते देखने के लिए प्रदेशवासियों में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग, सभी उत्साहित हैं।
भाजपा कार्यकर्ता से लेकर प्रशासनिक अमला तक शपथग्रहण समारोह को भव्यता प्रदान करने में जुटा है। इस विशेष अवसर पर शुक्रवार सुबह लखनऊ के सभी सभी मंदिरों में मुख्यमंत्री योगी सरकार के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं, व्यापार मंडल की ओर से शपथग्रहण के बाद मिठाई वितरण का इंतजाम किया गया है।
योगी ने मुलायम, अखिलेश व मायावती को किया फोन, शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिया न्योता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है। सीएम योगी ने इन सभी नेताओं को फोन कर व्यक्तिगत रूप से शुक्रवार उनके मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को फोन कर अपने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया। योगी शुक्रवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे,योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के लिए देशभर से तमाम वीवीआइपी बुलाए गए हैं। विपक्ष के प्रमुख नेताओं व पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं।
आमंत्रण पत्र भेजने के साथ ही योगी ने राज्य के तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को फोन भी किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत से जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए अमित शाह ने यहां विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय के बाद इसकी घोषणा की। अब शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More