लखनऊ : पारा थानाक्षेत्र के डिप्टी खेड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म, युवक शादी का झांसा देकर करता था शोषण

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने नाबालिग को बातों में फंसाकर ब्लू फिल्म दिखाकर दुष्कर्म किया। उसके बाद डरा-धमकाकर कई महीनों तक शारीरिक शोषण करता रहा। मंगलवार को पीड़िता के पेट में दर्द होने पर परिजन डाक्टर के पास ले गए। जहां नाबालिग के गर्भवती होने की बात पता चली। मामले को संज्ञान में लेते हुए परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके सहयोगी चाचा को गिरफ्तार कर लिया।
Lucknow: Minor raped in Deputy Kheda of Para police station area, youth used to exploit on the pretext of marriage
                                                      आरोपी चाचा (बाएं ) और दुष्कर्म आरोपी रोहित तिवारी ( दाएँ )
पारा के डिप्टी खेड़ा निवासी पीड़ित परिवार का आरोप है कि इलाके में रहने वाले रोहित तिवारी ने किशोरी से दोस्ती कर ली थी। जिसकी परिजनों को भनक तक नहीं लगी। इस दौरान रोहित ने उसको गलत फिल्में दिखाकर बातों में फंसा लिया और शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। पिछले कुछ दिनों से बेटी की तबियत खराब रहने लगी। इस पर उसकी मां इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गई। जहां उसके कुछ दिनों की गर्भवती होने की बात पता चली। जिसके बाद बेटी ने बाते कि रोहित शादी के नाम पर उससे दुष्कर्म कर रहा था। इसकी जानकारी पर जब रोहित के चाचा बबलू तिवारी से शिकायत की गई, तो उल्टा धमकाने लगा। साथ ही रुपये लेकर समझौता करने का दबाव बनाया। जिसके बाद पारा थाने पर दोनों के खिलाफ बुधवार को शिकायत दर्ज कराई।
चाचा के घर रहकर कर रहा था पढ़ाई, दोनों आरोपी गिरफ्तार
SHO पारा दधिबल तिवारी ने बाते कि बुधवार को नाबालिग पुत्री के साथ बहला फुसलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत की गई थी जिसके आधार पर आलमबाग जय प्रकाश नगर निवासी रोहित तिवारी के खिलाफ 376एबी/504/506 भादवि 3/4/17 पाक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसके चाचा बाल कृष्ण तिवारी उर्फ बबलू के खिलाफ जान से मारने की धमकी और डराने की धारा में गिरफ्तार किया गया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। जिसके आधार पर आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More