विधायक ने किया मातृ वंदना सप्ताह का शुभारम्भ

पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किश्तों मिलते हैं 5000 रुपये

लखनऊ। मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर क्षेत्रीय विधायक जयदेवी ने सोमवार को मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है। इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किश्तों में 5000 रुपये दिए जाते है। विधायक ने कहा-हर गर्भवती को अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करना बहुत जरूरी है।
गर्भवती के स्वास्थ्य एवं पोषण को ध्यान में रखते हुए ही इस योजना को शुरू किया गया है। पात्र महिला को ही योजना का लाभ मिले इसलिए धनराशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। सरकार द्वारा मिलने वाली इस धनराशि का प्रयोग महिला को स्वयं करना चाहिए तथा जिस उद्देश्य के लिए यह धनराशि मुहैया कराई जा रही है उसी में उपयोग करना चाहिए।
मातृ वंदना सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक गर्भवती का पंजीकरण किया जाए लोगों को इस योजना के बारे मे जानकारी दी जाए और फॉर्म भरने को लेकर जो भी समस्याएं आ रही है उनका निस्तारण किया जाये। इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें और अधिक से अधिक गर्भवती का पंजीकरण करे।
इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डां सोमनाथ स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह बीसीपीएम मिथिलेश सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी क्रम में शहरी सीएचसी नवल किशोर रोड पर प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.वी.सिंह ने “मातृ वंदना सप्ताह” का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा मातृ वंदना सप्ताह 21-27 मार्च तक मनाया जाएगा। पीएमएमवीवाई के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास इस सप्ताह के दौरान किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह इस सप्ताह के दौरान फॉर्म भरने में आने वाली समस्त त्रुटियों का निस्तारण करें ताकि लाभार्थी के खाते में धनराशि पहुँचे। उन्होंने कहा- स्वास्थ्य कार्यकर्ता लाभार्थी को केवाईसी अपडेट करने एवं अपने आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए जरूर बताएं क्योंकि फॉर्म भरने में यह एक बड़ी समस्या है।
बैंक खाते को आधार से जरूर लिंक कराएं क्योंकि कई बैंकों का एक दूसरे में विलय हुआ है। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा.वाई.सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक पीएमएमवीवाई सुधीर कुमार वर्मा , जिला कार्यक्रम सहायक फ़ैज़ फरीदी सहित सीएचसी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More