संयुक्ता भाटिया ने लोकमंगल दिवस फिर से शुरू करने के दिए निर्देश
लखनऊ। विधानसभा निर्वाचन 2022 के कारण शहर में लागू आदर्श आचार संहिता के कारण नगर निगम लखनऊ के द्वारा आयोजित किए जाने वाला ‘लोक मंगल दिवस’ स्थगित कर दिया गया था वर्तमान में निर्वाचन कार्य समाप्त होने पर नगर निगम लखनऊ द्वारा ‘लोक मंगल दिवस’ का आयोजन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। कल मंगलवार दिनांक 15.03.2022 को आलमबाग स्थित नगर निगम कार्यालय जोन-5 में प्रातः 10ः00 से 2ः00 बजे तक तथा ठाकुरगंज स्थित जोन-6 के कार्यालय में अपरान्ह 10:00 से 02ः00 बजे तक मंगल दिवस आयोजित किया जायेगा जिसमे महापौर और नगर आयुक्त उक्त जोन के अधिकारियों संग जनसमस्याओं का निस्तारण कराएंगे।
समस्त सम्बन्धित क्षेत्रवासी मंगल दिवस में अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु उपरोक्तानुसार जोनल कार्यालय में उपस्थित हो सकते है।
लोकमंगल दिवस का सेड्यूल
-
प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार – जोन 1 एवं जोन 2
-
प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार – जोन 3 एवं जोन 4
-
प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार – जोन 5 एवं जोन 6
-
प्रत्येक माह के चतुर्थ मंगलवार – जोन 7 एवं जोन 8
also read-मेरठ नगर निगम में फर्जीवाड़ा घोटाला एवं भ्रष्टाचार और खबर चलाने पर पत्रकार पर होता है अत्याचार
Comments are closed.