लखनऊ पूर्वी में 68,731 मतों के अंतर से जीते भाजपा के आशुतोष टंडन

लखनऊ
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
पूर्वी विधानसभा से आशुतोष टंडन के जीतने पर , कार्यकर्ताओं में , काफी खुशियां देखने को मिला, 2022 में पूर्ण बहुमत से पुना सरकार बनने पर , बहादुरपुर क्षेत्र के , कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजा के साथ , खुशियां मना रहे हैं , जिस में काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं,जिस में क्षेत्र के , जिला उपाध्यक्ष हरी राम रावत, कार्यकर्ता , नरेंद्र रावत, राम रावत, बब्लू रावत,अतुल रावत, राम कुमार, गोकूल रावत, अमर रावत, अभिषक रावत, शनि रावत, चमन लाल , गोलू यादव, नैमिष यादवा, संजय शर्मा,आदि लोग उपस्थित थे।
विधानसभा चुनाव-2022 में गुरुवार को हुई मतगणना के बाद लखनऊ पूर्वी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ ने 68,731 मतों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की है। आशुतोष टंडन ने 01 लाख 52 हजार 928 मत (कुल 59.4 प्रतिशत) प्राप्त किये। वहीं दूसरे नंबर पर 84,197 मतों (32.7 प्रतिशत) के साथ दूसरे नंबर पर सपा के अनुराग सिंह भदौरिया व तीसरे नंबर पर 9834 मतों (3.82 प्रतिशत) के साथ बसपा के आशीष सिन्हा काबिज रहे।
मतगणना के दौरान भाजपा ने पहले ही चरण से पूरी तरह से अपना दबदबा कायम रखा। पहले चरण की मतगणना में आशुतोष टंडन 4556 मत लाकर, नजदीकी सपा प्रत्याशी अनुराग सिंह भदौरिया (2437) से 2119 मतों से आगे थे। तीसरे चरण तक उन्होंने लगभग 15 हजार मतों का अंतर बना लिया। 8वें चरण तक भाजपा 20,111 मत, 10वें चरण में 22,201 मत, 11वें चरण तक 24,662 मत, 18वें चरण तक 37,827 मत, 31वें चरण तक 68,183 मतों से आगे थे। अंतत: उन्होंने 68,731 मतों के अंतर से नजदीकी प्रत्याशी सपा के अनुराग सिंह भदौरिया से जीत दर्ज की। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने जीत के साथ ही अपने पिता लालजी टंडन की बराबरी भी हासिल कर ली।
आशुतोष टंडन के पिता भाजपा के दिग्गज नेता लालजी टंडन इससे पहले विधानसभा चुनावों में तीन बार जीत हासिल कर चुके थे। गोपाल टंडन चौदहवें ऐसे विधायक हैं जिनके नाम पर यह विशेष उपलब्धि है। राजधानी में अगर चुनाव में सबसे अधिक बार जीत दर्ज करने की बात करें तो इसमें सबसे आगे नाम कांग्रेस के रामपाल त्रिवेदी, विजय कुमार त्रिपाठी और जनता पार्टी व सपा के संत बख्श रावत के नाम हैं जिन्होंने पांच-पांच बार जीत दर्ज की है।ज्ञान चन्द राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता लखनऊ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More