महिला दिवस पर बुंदेलखंड की डॉ. अमिता सिंह हुईं गुजरात में सम्मानित
गरीब वर्ग के लिए चलाए जा रहे 'अनाज बैंक' की हुई खूब सराहना
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ जालौन
संवाददाता पंकज द्विवेदी
उरई ,जालौन| कोमल भावनाओं, ईमानदारी और पवित्र उद्देश्य से किए गये कार्यों का सम्मान समाज में अवश्य होता है। अनाज बैंक की निदेशक की हैसियत से डॉ अमिता सिंह इस दिशा में पूरी ताकत के साथ जुटी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में देश के प्रमुख ट्रस्ट उदगम द्वारा आयोजित उषा पर्व कार्यक्रम में अनाज बैंक निदेशक डॉ अमिता सिंह का सम्मान किया गया। गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के सीनेट हाॅल में आयोजित तेरहवें वीमेंस अचीवर्स अवार्ड में डॉ अमिता सिंह को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने और अनाज बैंक द्वारा गरीब महिलाओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराने जैसे प्रशंसनीय कार्यों के लिए भारत सरकार के केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवूसिंह चौहान, ब्रिटिश उच्चायोग के उप-उच्चायुक्त पीटर कुक और गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हिमांशु पाण्ड्या द्वारा सम्मानित किया गया।
Comments are closed.