महिला दिवस पर बुंदेलखंड की डॉ. अमिता सिंह हुईं गुजरात में सम्मानित

गरीब वर्ग के लिए चलाए जा रहे 'अनाज बैंक' की हुई खूब सराहना

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ जालौन

संवाददाता पंकज द्विवेदी

उरई ,जालौन| कोमल भावनाओं, ईमानदारी और पवित्र उद्देश्य से किए गये कार्यों का सम्मान समाज में अवश्य होता है। अनाज बैंक की निदेशक की हैसियत से डॉ अमिता सिंह इस दिशा में पूरी ताकत के साथ जुटी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में देश के प्रमुख ट्रस्ट उदगम द्वारा आयोजित उषा पर्व कार्यक्रम में अनाज बैंक निदेशक डॉ अमिता सिंह का सम्मान किया गया। गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के सीनेट हाॅल में आयोजित तेरहवें वीमेंस अचीवर्स अवार्ड में डॉ अमिता सिंह को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने और अनाज बैंक द्वारा गरीब महिलाओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराने जैसे प्रशंसनीय कार्यों के लिए भारत सरकार के केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवूसिंह चौहान, ब्रिटिश उच्चायोग के उप-उच्चायुक्त पीटर कुक और गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हिमांशु पाण्ड्या द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के बारे में और अपने कार्य के बारे में बताते हुए डॉ अमिता सिंह ने कहा कि पारम्परिक शिक्षा दीक्षा और संस्कारों के कारण बचपन से ही वे सामाजिक क्षेत्र में अनेक प्रकार के कार्य करती नहीं हैं। इसी दौरान अनाज बैंक की संकल्पना ने उन्हें प्रभावित किया, जिसके चलते उन्होंने बुंदेलखंड में भूख के विरुद्ध एक लड़ाई शुरू की| आज उनका यह सम्मान उन समस्त सहयोगियों का सम्मान है जो

आपको अवगत है कि अनाज बैंक बुंदेलखंड का क्षेत्रीय कार्यालय उरई में डॉ अमिता सिंह के प्रयासों से वर्ष 2017 में आरंभ किया गया था अमिता सिंह के निर्देशन में अनाज बैंक ने प्रतिमा नियमित रूप से होने वाले वितरण के अतिरिक्त महिलाओं को शिक्षा आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में भी कार्य किया है। इसके साथ-साथ समय-समय पर आने वाली प्राकृतिक आपदाओं, कोरोनाकाल में लगाए गए लॉकडाउन में आवश्यकतानुसार संबंधित नागरिकों तक भोजन, दवाएँ, वस्त्र आदि भी पहुंचाए गए। सम्मान कार्यक्रम डॉ.कुमारेंद्र सिंह सेंगर भी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More