उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मीडिया इलेवन के बीच खेला गया मैच

परिवहन निगम के एमडी ने कहा कि खेल और हुनर ऐसी विद्या है जो एक दूसरे को आपस में मिला मिलाने का कार्य करती है

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ लखनऊ

संवाददाता 

  • यूपी रोडवेज के एमडी आर.पी सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और मीडिया इलेवन के बीच रविवार को मैत्री मैच खेला गया। यह मैच कॉल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज मैदान में आयोजित हुआ जिसमें परिवहन निगम के कप्तान वित्त नियंत्रक संजय सिंह ने टॉस जीतकर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके साथ ही परिवहन निगम द्वारा निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। वही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से योगेंद्र सेठ ने 68, एसडी शर्मा ने 67 और अमरनाथ सहाय ने 32 रन बनाए।
दूसरी तरफ मीडिया एकादश की ओर से अतुल सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 3 अहम विकेट गिराए जबकि जावेद मुस्तफा ने 2 विकेट गिराए। मीडिया एकादश ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। मीडिया एकादश’ की ओर से सुधीर तिवारी ने 57 और पंकज पांडेय ने 49 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार परिवहन निगम के योगेंद्र सेठ को मिला। वहीं मीडिया एकादश के सुधीर तिवारी को बेस्ट बैट्समैन और अतुल सिंह को बेस्ट बॉलर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
परिवहन निगम द्वारा आयोजित मैच में पूर्व एमडी पी. गुरू प्रसाद व पूर्व एएमडी डॉ. बीडीआर तिवारी भी शामिल होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। यूपी रोडवेज के एमडी आर.पी सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर सीजीएम टी संजय शुक्ला, जीएम ए. रहमान व विवेक माथुर, मतीन अहमद, गोपाल दयाल, शशिकांत सिंह समेत अन्य कई परिवहन निगम कर्मचारी व पत्रकार बंधु मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में रजनीश मिश्रा, आमिर जावेद, सुधींद्र वर्मा, आकाश सिंह, राजीव नयन सिंह आदि ने मुख्य भूमिका निभायी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More