ठेकेदार की दबंगई से आवागमन बाधित , राहगीरों को चलना हुआ दुर्लभ

हरिनारायण यादव, गाजीपुर
गाजीपुर। सिद्ध पीठ हथियाराम मार्ग को दबंग ठेकेदार द्वारा आवागमन रोलर लगाकर के बाधित कर दिया गया बतातेहैं कि लगभग 1 माह पूर्व बुढानपुर से हथियाराम मुख्य मार्ग पर राज्य सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग से मार्ग बनाया जा रहा था जिसमें गांव की एरिया में सीसी रोड बनाना था जो ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की सीमेंट और घटिया किस्म का बालू और सरकारी अनुपात से 3 गुना अनुपात के मटेरियल से बनाया गया जो अपनी कमी छुपाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकारियों का दौरा होगा तो मेरी कमी पकड़ी जाएगी इससे निजात पाने के लिए रोड के बीचो बीच रोलर लगा कर के आवागमन अवरुद्ध करने का काम ठेकेदार द्वारा किया गया आपको बताते चलें कि 700 वर्ष पुरानी सिद्धपीठ हथियाराम मठ जहां दूरदराज से शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है |
इतना ही नहीं जनपद गाजीपुर के पूर्व सांसद व जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आगमन शिवरात्रि के पर्व पर हथियाराम मठ में हुआ था उसी रास्ते से उनको बहरियाबाद होते हुए जाना था लेकिन रोलर लगाकर के दबंगई की हद कर दी रोड को अवरुद्ध करके इस बात को छुपाया गया था अगर गाड़ियां चलना शुरू हो जाएंगी तो रोड जल्दी ही उखड़ जाएगा और इसमे बदनामी होगी और हम को पनिशमेंट भी मिल सकता है इस को छुपाने के लिए ठेकेदार द्वारा रोलर को दोनों तरफ से रोड जाम करके लगाया गया है |
मैं शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहूंगा कि इस के विषय में आप अभिलंब संज्ञान लें ताकि इस प्रकार की किसी के द्वारा निर्धारित की जा सके विगत कई दिनों पहले अधिशासी अभियंता से मैं बात करना चाहा तो उनके द्वारा उत्तर दिया गया कि यह सब बात जे ई बात करिए अब प्रश्न यह उठता है कि सक्षम अधिकारी से किसी बात से टेलीफोन न किया जाए तो यह किससे किया जाए डीएम हुजूर आप इस मामले को संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More