मोदी सरकार में महिलाओं का हमेशा सम्मान : नई पुरानी ट्रेनें जिसके शौचालयों में Convertible Baby Carier Seat

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ मेरठ 

संवाददाता पप्पी चौधरी

 

सोचिये,……ट्रेन मे कोई ऐसी महिला सफर कर रही हो जो अकेली हो तथा जिसके साथ 0-6 महिने का नवजात शिशु भी होतो बताइये वो महिला टॉयलेट किस तरह जायेगी?

इस तरह कि स्थिति मे उसके पास दो ऑप्शन हैया तो वो कोच मे ही किसी अनजान सहयात्री पर विश्वास करके अपना शिशु सौंप कर शौचादि के लिये जाये अथवा शिशु को भी अपने साथ ले जाये

इन दोनों विकल्पों मे पहला विकल्प बहुत खतरनाक व संदेहजनक है. संभवतः हो सकता है सहयात्रियों को सौंपकर टॉयलेट से लौटने के दरम्यान उस महिला का शिशु चोरी हो जाये!
दूसरे विकल्प मे यदि वो शिशु को भी अपने साथ ही टॉयलेट मे ले जाये तो उसे काफी शौच निवृत्ति मे बहुत असुविधा होगी.
तेज रफ्तार मे डगमगाती ट्रेन मे वो स्वयं को संभालेगी या अपने शिशु को?

फोटो मे जो चीज आपको दिख रही है ,ये चीज परसो बनारस से लौटते वक्त हमसफ़र एक्सप्रेस के टॉयलेट मे दिखी थी.
मैने जब इस चीज पर ध्यान से नजर फिराई तो इस पर बना महिला और नवजात शिशु का चित्र देखकर कुछ कुछ समझ आया।
तदुपरांत इसे नीचे की तरफ दबाया तो ये चीज एक सीट बेल्ट वाली कम्फ्रटेबल फोल्डिंग चेयर मे बदल गई
तब समझ आया की ये नवजात शिशुओं को बैठाने/ लिटाने की चेयर है

फोटो लिया तथा इसके बारे मे सर्च किया तो पता चला इसे Convertible Baby Carier Seat कहते हैं जो जापान, अमेरिका की ट्रेनो के टॉयलेट मे 90 के दशकों से लगाया जा रहा है।

तथा कांग्रेस के शासनकाल मे 2005 के बाद भारतीय रेल मे ये Convertible Baby Carier Seat सिर्फ अगस्त क्रांति,राजधानी एक्सप्रेस मे ही लगाई गई थी. यानि उन सिर्फ अमीर यात्रीयों के लिये जो राजधानी या अगस्त क्रांति मे यात्रा कर सकते हो।

कांग्रेस की सोच देखिये जो गरीबों की पार्टी कहती है लेकिन महिलाओं की इतनी बुनियादी जरूरत को वो सिर्फ राजधानी एक्स और अगस्त क्रांति मे ही पूरी करती थी।

लेकिन जब मोदी सरकार बनी तबसे अब तक जितनी भी नई पुरानी ट्रेनें हमसफर एक्स्प्रेस, महामना एक्स्प्रेस, कर्णावती जैसी 242 ट्रेनो सभी मे ये Convertible Baby Carier Seat सुविधा उपलब्ध कराया है ताकि महिलाओं व उसके शिशु को इस तरह की तकलीफ ना हो।

मैं राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ की जिला संवाददाता हूं मेरठ से अगर महिलाओं के हित में यह खबर डाली है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More