अराजक तत्वों ने धमकी भरे पत्र बाँटे, कई जातियों के लिए कहे अपशब्द

राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद :- चुनावी माहौल में रोज कोई न कोई अनर्गल वक्तव्य सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में बीते दिन युवजन सभा जिंदाबाद, एम.वाई. एकता जिंदाबाद एवं एस.पी. भैया की ओर से भड़काऊ पंपलेट छपवा कर वितरित किए गए हैं। इन पम्पलेट्स में धमकी देकर कहा गया है कि 2022 में समाजवादी पार्टी फिर इतिहास दोहरायेगी। लोधियों, काहे को बौराने हो…? स.पा. सरकार फिर आएगी। लोधी यदि यादवों से टकराएंगे तो चारपाई पर पड़े – पड़े हलवा खाएंगे। यादवों के सामने लोधियों की क्या औकात है..? अभी नहीं बोलेंगे, सिर्फ 10 मार्च की बात है।
एक हो जाओ घोसी और कंवरिया, नहीं टिकेगे ठाकुर और च…। कर दो ठाकुर ब्राह्मण बनिया में कलेश, 10 मार्च को आ जाएंगे अखिलेश। लाल टोपी का जलवा है बेजोड़, बाकी सब है खाज में कोढ़। 10 मार्च को उतर जाएगा भूत, लोधियों तुम्हारी माँ….। के बाद गन्दी गाली लिखी गई है।
इस संबंध में स.पा. के जिला अध्यक्ष नदीम फारुकी एवं महासचिव मंदीप यादव एडवोकेट ने जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सफाई दी है। स.पा. नेताओं ने डी.एम. को अवगत कराया है कि जनपद में कुछ अराजक तत्वों ने समाजवादी पार्टी को बदनाम करने, समाज में माहौल खराब करने एवं सामाजिक वातावरण खराब करने के उद्देश्य से जातिगत शब्दों का प्रयोग कर पर्चे बांटे हैं। यह समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की यह घटिया साजिश है। जिसका समाजवादी पार्टी से कोई सरोकार नहीं है।
इस संबंध में एक उड़नदस्ता दल द्वारा थाना जहानगंज में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। स.पा. नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस प्रकरण की गहन जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही किए जाने की मांग की है। जागरूक लोगों का कहना है कि पुलिस के साथ ही एल.आई.यू. को भी इस मामले की जांच करनी चाहिए ताकि पता लग सके कि किन लोगों ने किस प्रेस से ये भड़काऊ पम्पलेट छापे गए हैं। इस मामले में जनता का कहना है कि जाँच जरूर होनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध शख्त दंडात्मक कार्यवाही भी होनी चाहिए, ताकि समाज में भाईचारे की भावना बनी रहे।
फर्रुखाबाद से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More