भीषण सड़क हादसा : टॉली बेकाबू होकर पलटी, दो बच्चों की मौत
यूपी के बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। शनिवार दोपहर कालिंजर थाना क्षेत्र में बरात से विदा होने के बाद वापस जाते समय बस स्टैंड के पास टॉली बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें सवार दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बरात अजयगढ़ (एमपी) से बांदा कल्याणपुर (नरैनी) आई थी। मृतकों में 13 वर्ष का सनी और संतोष पटेल का 8 वर्षीय पुत्र शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
also read-श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान
Comments are closed.