प्रदेश में सरकार किसी की भी बने लेकिन गोरखपुर का युवा भाग रहा विदेश, जानिये क्या है वजह

देश, प्रदेश में सरकार किसी की भी बने विदेश जाने वालों को उससे मतलब नहीं है। उन्हें मतलब है तो अपने रोजगार से और अपना और अपने परिवार को पेट पालने से। तभी तो गोरखपुर में एक तरफ कोविड की तीसरी लहर नियंत्रण में आते ही भले ही इस समय चुनाव चल रहा है लेकिन यहां के युवा विदेश जाने के इच्छुक दिख रहे हैं।
इसलिए पसपोर्ट दफ्तर पर भीड़ बढ़ गई है। इस समय रोजाना 800 से 900 युवा पासपोर्ट बनवाने के लिए आ रहे हैं। जो रोजगार के सिलसिले में विदेश जाना चाहते हैं। उनका कहना है कि चुनाव तो हमेशा होते रहते हैं और सरकारें बनती रहती हैं। लेकिन नहीं बदलती है तो उनकी किस्मत उन्हें तो रोजगार के तलाश में बाहर जाना ही पड़ता है क्योंकि यहां रोजगार नही है।
दो महीने पहले आते थे 400 युवा
कोविड की तीसरी लहर शुरू होने के बाद शहर के उस समय इंटरव्यू के लिए तीन महीने की वेटिंग चल रही थी। इस समय रोजाना 800 से 900 युवा आ रहे हैं। इस समय एक सप्ताह की वेटिंग चल रही है।
पुलिस वैरिफिकेशन में लग रहा दो महीने का वक्त
पासपोर्ट आफिस के अधिकारियों की माने तो इस समय पुलिस वैरिफिकेशन में दो महीने का वक्त लग रहा है। क्योंकि युवा भ्रमित हैं उन्हें लगता है कि कोविड के नाते और चुनाव के नाते कभी भी फिर पासपोर्ट बनने में देरी हो सकती है। वहीं ​तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए भी बड़ी संख्या में बेरोजगार और युवा आ रहे हैं। इसके लिए वह ठगे भी जा रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More