दिल्ली में 30 मार्च को होने जा रहा है पत्रकारों का विशाल धरना प्रदर्शन, जानें क्यों

दिल्ली के जंतर मंतर पर पत्रकारों का विशाल प्रदर्शन वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया संस्था के तत्वावधान में दिल्ली के जंतर मंतर पर होने जा रहा है। यह प्रदर्शन 30 मार्च 2022 को होगा। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (WIJ ) दिल्ली. द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों के हक की मांग को लेकर 30 मार्च 2022 को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले महाप्रदर्शन का ष्राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (WIJ) के महासचिव शीबू खान,इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय रॉय व राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र एम दीक्षित, दूरदर्शन स्ट्रिंगर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव अशोक रावल व संयुक्त सचिव आदेश शर्मा,ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स फेडरेशन के ललित सुमन ने पत्र भेज कर समर्थन किया है। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव, नरेंद्र भंडारी, जी को पत्र लिखा है। यूनियन ने इन सबका आभार जताया है व अन्य पत्रकारो की संस्थाओं से भी 30 मार्च के महाप्रदर्शन का समर्थन करने की अपील की है।
अगर आप किसी पत्रकार संगठन के पदाधिकारी है या आप पत्रकारों के महाप्रदर्शन को समर्थन देना चाहते हैं तो, सर्वप्रथम आप महाप्रदर्शन की आयोजन समिति के प्रमुख संजय कुमार उपाध्याय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से उनके मोबाइल नंबर 8700635881 पर या देवेंद्र सिंह तोमर, दिल्ली महासचिव से उनके मोबाइल नंबर 8076353913 पर सम्पर्क करें। ये आपको बताएंगे कि आपने देशभर से आये पत्रकारों को किस समय संबोधित करना है ।
इस तरह होगी रणनीति
दिल्ली के बाहर से आ रहे है और आपको महाप्रदर्शन के लिये रात्रि ठहरने का स्थान चाहिये, तो यूनियन की इस समिति के प्रमुख श्री लक्ष्मण कुमार इन्दोरिया जी से उनके मोबाइल नंबर 7011347103 पर सम्पर्क करें ।
महाप्रदर्शन में आने वालों को कोरोना बचाव किट उपलब्ध करवायी जाएगी ।
यूनियन के मेंबर्स को मीडिया व्हीकल स्टिकर्स व यूनियन का बैज भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
महाप्रदर्शन से जुड़ी अन्य जानकारियां आपको समय समय पर देते रहेंगे।
महाप्रदर्शन का समय– सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
पत्रकार संगठनों के प्रमुखों के संबोधन-11 बजे से 12.45 तक ।
महाप्रदर्शन-12.45 से 1.30 बजे तक ।
प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन-1.30 बजे।
अन्य राज्य के पत्रकारों से राज्यवार चर्चा- 2.30 से शाम 4.30 तक ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More