आजादी के बाद भी लालपुर हरी गांव विकास योजना से कोसों दूर है,सारी योजनाएं धरी की धरी रह गई
गाजीपुर । आजादी के बाद भी गांव लालपुर हरी, हरधना विकास योजनाओं में पिछड़ता जा रहा है सरकार ने मनरेगा योजना चौदहवां वित्त, पंद्रहवां वित्त योजना, विधायक, सांसद निधि के बाद भी गांव में विकास की किरणें नहीं पहुंच पाई है,आज भी संपर्क मार्ग से गांव को नहीं जोड़ा गया है सारी योजनाएं धरी की धरी रह गई।
आज विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है चुनाव की तिथि भी घोषित है,सभी पार्टियों के नेता घूमना सुरू कर दिया है आज देखा जाए तो विधायक बनने के बाद गांव में दर्शन तक नहीं हुआ है गांव की जनता कहती है कि देखने के बाद पहचान नहीं पाएंगे, लालपुर हरी मार्ग के नाम से जानने वालीं सड़क मदारपुर होते हुए बल्लीपुर मार्ग तक जाती है जो गांव के बीचों बीच खड़ंजा बना हुआ है बरसात जैसे मौसम में राहगीरों को चलना टेढ़ी खीर साबित होता है,
गांव सबसे बड़ी समस्या गांव में पानी निकासी का है गांव के प्रधान पानी तरह पैसा बहाते हैं फिर भी पानी निकासी, मार्ग, आरसीसी रोड़ भी नहीं बन पाया है,इस गांव की विकास गति धीमी है जिलाधिकारी कभी गांव में जांच करने नहीं आते हैं कि गांव की जनता अपनी आपबीती सुना सकें अब देखना है कि चुनाव के बाद गांव तसबीर बदलती है कि ढांक के तीन पात साबित होती है।
Comments are closed.