पत्रकारिता की आड़ में पहले भी कई लोगों को फंसा कर अवैध वसूली का आरोप
सुल्तानपुर मामला गोवंश और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा हुआ है जिसे एक तथाकथित पत्रकार बड़ी आसानी से पत्रकारिता और प्रेस की आड़ में गोवंश और मादक पदार्थों की तस्करी को देता है अंजाम 4 जनवरी को थाना धनपतगंज ने गोवंश तस्करी में सोनू प्रजापति पुत्र शिव प्रसाद ग्राम सभा केवटली थाना बल्दीराय चौकी वाली पुर इसके साथ जो भागने में कामयाब था वह संदीप हरिजन पुत्र वेद प्रकाश हरिजन इसका सरगना राम भवन प्रजापति जिसके ऊपर हत्या और गौ मांस तस्कर के अलावा पत्रकारिता की आड़ में पहले से भी कई लोगों को फंसा कर अवैध वसूली का आरोप है|

Comments are closed.