पत्रकारिता की आड़ में पहले भी कई लोगों को फंसा कर अवैध वसूली का आरोप

सुल्तानपुर मामला गोवंश और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा हुआ है जिसे एक तथाकथित पत्रकार बड़ी आसानी से पत्रकारिता और प्रेस की आड़ में गोवंश और मादक पदार्थों की तस्करी को देता है अंजाम 4 जनवरी को थाना धनपतगंज ने गोवंश तस्करी में सोनू प्रजापति पुत्र शिव प्रसाद ग्राम सभा केवटली थाना बल्दीराय चौकी वाली पुर इसके साथ जो भागने में कामयाब था वह संदीप हरिजन पुत्र वेद प्रकाश हरिजन इसका सरगना राम भवन प्रजापति जिसके ऊपर हत्या और गौ मांस तस्कर के अलावा पत्रकारिता की आड़ में पहले से भी कई लोगों को फंसा कर अवैध वसूली का आरोप है|

Accused of illegal recovery by implicating many people in the guise of journalism

4 जनवरी को गौ मांस तस्करी में थाना धनपतगंज ने जिस पिकअप वैन को थाना धनपतगंज ने गिरफ्तार किया वह तहशील बल्दीराय का पत्रकार बताने वाले रामभवन प्रजापति की है जिसपर प्रेस लिखा हुआ है प्रेस की आंड मे गोवंश ले जाए जा रहे थे जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ एफ आई आर मे जिस अज्ञात का जिक्र हुआ है वह संदीप हरिजन जो फरार है बृहस्पति की शाम 6:00 बजे ग्राम सभा केवटली गोमती नदी के किनारे जंगल में 5 लोग शराब पी रहे थे |

सूत्रों ने जानकारी दी कि गौवंस तस्करी का प्लान बना रहे थे और जंगल में आग लगा रखी थी जब गांव के कई लोगो आग की लपटों को देखते हुए बाग पहुंचे तो भागे जो शराब के नशे मे थे शराब के नशे मे गिरने से संदीप हरिजन की नाक पर चोट आई जिसे तथाकथित पत्रकार ने दलित की पिटाई धार दार हथियार से हमला असलहा की बट से से हमला और ना जाने क्या-क्या सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर चलाया गया जबकि उस समय बाग में जलती हुई आग को देखते हुए गांव के कई लोग पहुंच चुके थे |

इसके बाद 112 पर सूचना दी गई चौकी वालीपुर इंचार्ज राकेश ओझा ने पहुंचकर मौके का मुआयना किया किया साथ ही थाना अध्यक्ष बल्दीराय को घटना की जानकारी दी गई जिसकी शिकायत गांव के कई लोगो ने की लेकिन गोवंश मादक पदार्थों की तस्करी के मामले को मोड़ने के लिए गोवंश तस्करों का सरगना रामभवन प्रजापति ने दलित उत्पीड़न के आलावा पुलिस पर ही आरोप लगा दिये यही नहीं शराब के नशे मे गिरे गोवंस तस्कर का विडिओ बना कर सोशल मीडिया पर चला दिया गया |

पुलिस को खबर करने वाले राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के पत्रकार पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगाकर पुलिस के आला अधिकारी को शिकायत की गई जब भी तथाकथित पत्रकार पिकअप वैन अभी भी तो बस तस्करी के आरोप में बंद है और उसका ड्राइवर सोनू प्रजापति जमानत पर बाहर है संदीप प्रजापति जिसके चाचा और उसका परिवार गांजा व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करता है पुलिस जांच से बचने के लिए ना केवल पत्रकार पर बल्कि पुलिस पर भी आरोप लगा रहे हैं |

सुल्तानपुर से मुकेश दुबे की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More