पुलिस ने सुलझाई हत्याकांड की गुत्थी, दोस्त की पत्नी से हो गया था इश्क़, अवैध संबंध के चक्कर में बन गया हत्यारा, आरोपी गिरफ्तार

कम्पिल /फर्रुखाबाद : दोस्त,दोस्त ना रहा, ऐसा ही एक वाक्या कम्पिल थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में सामने आया। जहां मित्रता की आड़ में अवैध सम्बन्ध की खातिर दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस को गला दबाकर की गयी इस हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने में पूरे दस दिन लग गये। हत्या मृतक के दोस्त भूरा ने अपने मामा के साथ मिलकर की थी। पुलिसिया कार्रवाई में पता चला है की मृतक प्रमोद की पत्नी से उसके दोस्त भूरा के नाजायज़ संबंध थे।
ज्ञातत्व है कि कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव खेतलपुर सौरिया में बीती 10 जनवरी को थाना कम्पिल के खेतलपुर सौरिया निवासी प्रमोद उर्फ नन्हे पुत्र आशाराम की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक का शव पड़ोसी गांव कटिया के एक खेत मे मिला था। मृतक के भाई सत्यराम की तहरीर पर कम्पिल पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार सुबह पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी भूरा उर्फ रामरतन पुत्र रण सिंह को बरखेड़ा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने बताया कि युवक प्रमोद की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी भूरा उर्फ रामरतन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में धरपकड़ जारी है जल्दी उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतक की पत्नी से थी हत्यारोपी की नज़दीकियां
आरोपी भूरा ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के मानेसर में दर्जी काम करता था। करीब 2 वर्ष पूर्व वह दोस्त प्रमोद को काम दिलाने के लिए मानेसर लेकर गया था वहां एक खिड़की बनाने वाली कंपनी में काम मिलने के बाद प्रमोद ने उसके कमरे से कुछ ही दूरी पर एक अलग कमरा किराए पर ले लिया और गांव से अपनी पत्नी को ले जाकर रहने लगा। दोस्ती और एक ही गांव के होने के कारण उसका मृतक प्रमोद के कमरे पर आना जाना रहता था । जिस कारण उसकी मृतक प्रमोद की पत्नी से नजदीकियां बढ़ गई। जिसकी भनक प्रमोद को हुई, तभी से प्रमोद व उसके बीच मनमुटाव चलने लगा। इस कारण उन दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ। इसके बाद करीब 3 माह पूर्व प्रमोद अपनी पत्नी को लेकर गांव चला आया था।
हत्या के बाद अपने घर आकर सो गया था हत्यारोपी
हत्यारोपी भूरा उर्फ रामरतन ने बताया कि बीते 8 जनवरी को वह मानेसर से गांव आया था, वहीं से दो शराब की बोतलें लाया था। घर आकर शाम को उसने फोन प्रमोद को बुलाया तो उसने कहा कुछ खाने पीने को लाए हो तो बताओ, ऐसे आकर क्या करेंगे। तब उसने मृतक प्रमोद को बताया हरियाणा से शराब लाए हैं, पीनी हो तो आ जाओ। शराब पीने के दौरान उसका मृतक से झगड़ा हुआ जिसमें उसने अपने मामा मोरपाल पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम कोठी नगला के साथ मिलकर मृतक प्रमोद की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेक कर घर आकर सो गया। सुबह गांव वालों से हत्या में उसका नाम आने की बात सुनकर वह घर से फरार हो गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More