टूटा रिकॉर्ड, जनवरी माह में 26 साल बाद हुई इतनी बारिश, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ-कानपुर में पिछले 3 दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस साल अक्टूबर से दिसंबर तक लखनऊ में सामान्य की तुलना में 200 % बारिश हो चुकी है। पिछले साल इन तीन महीनों में 46.5% ही बारिश हुई थी। उधर ललितपुर में ओले गिरने से फसलें खराब हो गई हैं। रविवार सुबह भी यहां ओले गिरे। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे बारिश की संभावना जताई है।

वेस्ट यूपी में 1995 के बाद जनवरी माह में इतनी बारिश हुई है। इसने 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ में 24 घंटे में 43 MM बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि 1995 में 54MM बारिश हुई थी। पहाड़ों पर बने विक्षोभ के चलते यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड में मौसम बदला है। वेस्ट यूपी में पिछले 5 दिनों से बारिश का मौसम है। अगले दो दिन तक भी बारिश के आसार रहे हैं। वहीं, ललितपुर में हुई ओलों की बरसात, मटर, चना मसूर की फसलों को नुकसान हुआ है।

शनिवार रात में भी कानपुर, लखनऊ, मेरठ व आसपास के जिलों और एनसीआर में बारिश हुई। इससे ठंड और भी बढ़ गई है। अभी 48 घंटे और बारिश के आसार बने हुए हैं। NCR के मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर के अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर जिलों में बारिश की संभावना है। आगरा और अलीगढ़ मंडल के जिलों के अलावा मध्य यूपी में भी बारिश रहेगी। झांसी में लखनऊ व पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी बारिश का मौसम है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More