कानपुर में मेट्रो ने भरी रफ़्तार, पीएम मोदी व सीएम योगी बने पहले यात्री

मंगलवार को कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIT के दीक्षांत समारोह के बाद मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ मेट्रो के सफर पर निकले। आईआईटी से मेट्रो में सवार होकर पीएम-सीएम गीता नगर पहुंचे। यहां से कार से निराला नगर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
आईआईटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों से पीएम मोदी ने कहा कि सहूलियत के लिए शॉर्टकट बहुत लोग बताएंगे। कम्फर्ट मत चुनना, चैलेंज चुनना। जीवन में कठिनाइयां आएंगी जो लोग उससे भागते हैं, वे आगे नहीं बढ़ पाते। लेकिन, ध्यान रहे कि कठिनाइयों से भागना नही है। आप जहां जाएंगे कुछ नया करेंगे। सरकार हर कदम पर आपके साथ है।
इमोशन दिखाते समय आपके दिमाग का सर्वर फेल न हो
IIT के छात्रों से पीएम ने बातचीत में तकनीकी शब्दों का बखूबी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘आप लगातार इनोवेशन में लगे रहते हैं। इन सबके बीच टेक्नोलॉजी की दुनिया में रहते हुए ह्यूमन वैल्यू को कभी मत भूलना। रोबोट वर्जन नही बनना है। इंटरनेट पर जरूर काम करें, लेकिन इमोशन को कभी न भूलें। लोगों से जुड़ाव आपके व्यक्तित्व की ताकत को बढ़ाएगा। ऐसा न हो कि जब इमोशन दिखाने का समय आए तो आपके दिमाग कर सर्वर फेल हो जाए और http 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाई दे।
पीएम के भाषण की बड़ी बातें-
अब बिना टेक्नोलॉजी के जीवन अधूरा ही होगा। ये जीवन और टेक्नोलॉजी की स्पर्धा का युग है।
विश्वास है कि आप टेक्नोलॉजी में जरूर आगे निकलेंगे।
अपने जीवन में उन चीजों को महत्व दीजिए तो टेक्नोलॉजी से अलग हो। अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव रखें।
आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी और बढ़ेगी, आईआईटी के छात्र टेक्नोलॉजी और बढ़ाएंगे।
आईआईटी कानपुर ने आपको ऐसा साहस दिया है कि अब आपको अपने सपने पूरे करने से कोई नहीं रोक सकता

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More