मलिहाबाद पुलिस उड़ा रही महिला सशक्तिकरण की धज्जियां, दबंग नहीं होने दे रहे कोई कारवाई

मलिहाबाद/लखनऊ
मलिहाबाद पुलिस ने एक गरीब विधवा की आगजनी, पास्को एक्ट की घटना को नहीं लिख रही दबंग अपनी दबंगई के बल पर नहीं करने दे रहे हैं कोई कारवाई मलिहाबाद लखनऊ जहां एक ओर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के प्रति आत्मरक्षा करने महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सुरक्षा के लिए गांव से लेकर शहर तक जागरुक करने के लिए चौपाल लगाकर खूब प्रचार प्रसार किया है लेकिन मलिहाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी कसमंडीकला क्षेत्र वाजिद नगर की एक गरीब विधवा महिला की पास्को एक्ट आगजनी की रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं है ऐसा ही मामला ग्राम वाजिद नगर विधवा महिला मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गी0 मुन्नू ने शिकायतें पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरे ही गांव के शिवप्रसाद उनकी माता अमरावती अपने सहयोगियों रंजीत, गोलू, कुलदीप, राधे, आशीष पुत्र राधे पासी एवं अमरनाथ का दमाद बिल्लू निवासी सिकरोरी प्रार्थिनी के घर में घुस कर गंदी गंदी गालियां देते हुए लात घूसे, लाठी, डंडो से मारना पीटना शुरू कर दिया |
घर में मौजूद पीड़ित की नातिन चांदनी उम्र 10 वर्ष ने जब पीड़िता को बचाने दौड़ी तो यह लोग शिवप्रसाद और बिल्लू ने चांदनी के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए जान से मार देने की धमकी देते हुए घर में चूल्हा सामान सहित छप्पर को तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी घर का सारा सामान जलकर राख हो गया जिसकी शिकायत थाना तहसील से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई किंतु पुलिस ने अभी तक गरीब विधवा पीड़ित महिला की शिकायत सुनने को तैयार नहीं है जिससे विधवा महिला दर-दर भटकने को मजबूर और दबंगों के हौसले दिन पर दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More