उन्नाव : 03/12/2021, आज की प्रमुख ख़बरें पढ़िए एक नजर में
ब्यूरो – मो० जमाल
तीन वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्नाव। थाना मौरावां पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उप निरीक्षक वीरेनद्र सिंह व उ0नि0 जय नारायण मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा संदिग्ध धाराओं में पॉक्सो अधिनियम व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट से संबन्धित वारंटी, श्रीकृष्ण पुत्र राम भरोसे ग्राम पारा थाना मौरावां जनपद उन्नाव तथा धारा 323/504 भा0द0वि0 व 3(1)द, ध एससी/एसटी एक्ट से संबन्धित वारंटी अभियुक्तगण, श्रीकृष्म उर्फ श्रीराम पुत्र भुइयादीन, राजू पुत्र श्रीराम नि0गण ग्राम हौदाखेड़ा थाना मौरावां जनपद उन्नाव से गिरफ्तार किया गया।
40 लीटर अवैध कप्ची शराब के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

उन्नाव। थाना मौरावां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा कुंटल लहन नष्ट किया गया। शुक्रवार को उप निरीक्षक जय नरायण मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा ग्राम हडहरा के पास जंगल से अभियुक्त मुन्नी लाल पुत्र पियारे पासी नि0 ग्राम जनवारन खेड़ा थाना मौरावां जनपद उन्नाव को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर 3 कुंटल लहन को नष्ट किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मौरावां पर मुकदमा 559/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अवैध तमंचा व कारतूसो के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्नाव। थाना आसीवन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां दो अभियुक्तों को एक अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उप निरीक्षक तेज पाल पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा जरिये मुखबिर खास की सूचना पर लखनऊ बांगरमऊ रोड पर स्थित दाऊ जी ढाबे के पास से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति, विनोद सैनी पुत्र रमेश सैनी, रंजीत सिंह पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम ऊंजगांव थाना हसनगंज उन्नाव को नाजायज एक अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। असलहा बरामदगी के संदर्भ में अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा एक्ट पंजीकृत किया गया।
एनसीसी में बढ़ा छात्राओं का रुझान

Comments are closed.