रायबरेली: ऊंचाहार की प्रमुख खबरें एक नजर में राष्ट्रीय जजमेंट के साथ

बाइक सवार युवक को बोलेरो ने रौंदा;मौत

ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत गांव पलऊकापुरवा व चड़रई गांव के मध्य बिदागंज से खरौली मार्ग पर बाइक सवार यूपी 33 बीडी 3518 सवार रवीपाल  पुत्र रामधनी निवासी बरेथा सुदामापुर थाना गदागंज को बोलरो यूपी 33 एल 2351 ने शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि 2बजे के तकरीबन टक्कर मार दिया।जिसमे बाइक सवार युवक को गंभीरावस्था मे सीएचसी मे भर्ती किया गया जहां से जिला अस्पताल ले जाते दौरान रास्ते में मौत हो गई है।

बताया जाता है कि मृतक युवक सनविरवन मजरे किसुनदासपुर गांव मे एक वैवाहित कार्यक्रम में  गया था लेकिन रात मे दो बजे के तकरीबन उसका दुर्घटना उसके रास्ते से विपरीत दिशा मे होने पर तरह तरह की चर्चा व्याप्त थी घटनास्थल पर छोटेबच्चो के जूते और चप्पल एवं एक पर्स पड़ा था जिसको लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बोलेरो भी किसी निमंत्रण से लौट रहा था।उधर पुलिस ने बताया कि मृतक का शव को कब्जे मेलेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है बोलेरो को कब्जे मे ले लिया गया है चालक की खोजबीन किया जा रहा है।

करंट से युवक झुलसा; अस्पताल रेफर

ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव खोजनपुर निवासी अनूप 26वर्षपुत्र राजेश अपने घर पर विद्युत फाल्ट दुरूस्त कर रहे थे उसी दौरान कटे तार की चपेट मे आने से युवक झुलस गया जिसको सीएचसी मे प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती किया गया जहां से उपचार के बाद उसको रेफर कर दिया गया।

जहरीला पदार्थ खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

ऊंचाहार।युवक ने अपने घर के विवाद से छुब्द होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने काप्रयास किया है।जिसमे युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
बताते चले कि ऊंचाहार तहसील ब्लाक रोहनिया कोतवाली सलोन के गांव उमरन निवासी जितेन्द्र 23वर्ष पुत्र खुन्नूलाल अपने घरेलू विवाद के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई जिनको प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार मे भर्ती किया गया।जहां से उसकी हालत मे सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दो लोग मार्गदुर्घटना मे घायल

ऊंचाहार कोतवाली के गांव कोटराबहादुरगंज निवासी शिवबालक 55वर्ष व जिला फतेहपुर के थाना सुल्तानपुरघोष के गांव कल्दरा निवासी शिवकरन  मार्गदुर्घटना मे गंभीर घायल होने पर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

छप्पर रखने के विवाद मे दो पक्षो मे मारपीट;चार घायल

ऊंचाहार।छप्पर गिराने के विवाद मे दोपक्षो मे लाठी डंडा चलने पर एक पक्ष से दंपति समेत तीन तो दूसरे पक्ष से एक युवक गंभीर घायल हो गया है।जिनको सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।
बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के गांव सरायभान निवासी रामदुलारे का छप्पर गांव के राममनोहर आदि मौके पर पहंुच भूूमि पर स्वयं का कब्जा बताते हुए गिरा दिया जिस बात को लेकर दो पक्षो मे लाठियां चलने के साथ साथ गालीगलौज व जान से मारने की धमकी तक दे दिया गया।

जिसमे बिटूला देवी ;फूलकली पत्नी रामदुलारे;रामदुलारे  घायल हुए जबकि दूसरे पक्ष से अखिलेश  पुत्र राममनोहर को चोटे आने पर सीएचसी मे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।जिसमे प्रथम पक्ष से रामदुलारे ने 7 लोगो के नामजद तहरीर दिया है जबकि दूसरे पक्ष से समाचार लिखे जाने तक तहरीर कोतवाली मे नही दिया गया है।उधर पुलिस का कहना कि तहरीर के आधार पर जांच करके कार्यवाही किया जा रहा है।

ऊंचाहार अधीक्षक की कार धू धूकर जलकर राख

ऊंचाहार।जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर मे रह रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार के अधीक्षक डा मनोज कुमार शुक्ला की कार मे शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि अज्ञात कारणो से जगतपुर सीएचसी के आवासीय कमरे के बाहर खड़ी कार में आग लग गया जब तक आग पर काबू पाने की कोशिश किया गया तब तक कार जलकर राख हो गई है।जिसमे जगतपुर निरीक्षक ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी जिसका इत्तफाका घटना थी।जिसकी जांच किया जा रहा है।वहीं आग लगने को लेकर कार की कंपनी पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More