आगरा में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, मचा हंगामा छात्र,-छात्राओ को किया गया जागरूक

आगरा के शाह गंज में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत मचा हंगामा पुलिस बैकफुट पर। आगरा अपडेट संदिग्ध परिस्थिति में विवाहित युवती की मौत का मामला, एक समुदाय की युवती ने दूसरे समुदाय के युवक से की थी शादी मौत के बाद दोनों पक्षों के लोग आए थे आमने सामने, एक पक्ष पर हुईं थी फायरिंग, पुलिस की मौजूदगी में जमकर हुआ था बवाल पथराव और फायरिंग, बवाल की सूचना पर आईजी,एसएसपी,एसपी सिटी सहित तमाम इलाके का फोर्स पहुंचा था मौके पर, बवाल के बाद घंटो तक विधायक, हिंदूवादी नेता, कार्यकर्ताओं ने थाना शाहगंज का किया था घेराव

पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज होने के आश्वासन के बाद,हिंदूवादी नेताओं का थाने का घेराव हुआ था ख़त्म, मृतक युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज़, पुलिस ने नामजद 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, फईम,फईम की मां,कय्यूम कुरैशी,नईम,फईम की बहन के ख़िलाफ़ मुक़दमा हुआ दर्ज़, धारा-498 A,295,304B,3,4 दहेज अधिनियम के खिलाफ मुक़दमा हुआ दर्ज, बवाल के बाद से पुलिस बल है तैनात, थाना शाहगंज के डिवीजन चौक़ी क्षेत्र चिल्ली पाड़ा का हैं मामला,

कॉलेज के छात्र-छात्राओ को निर्भया पथक द्वारा किया गया जागरूक।
ललितपुर। घाटकोपर थाना क्षेत्र के माहेश्वरी जूनियर कॉलेज माणिकलाल,चिरागनगर में घाटकोपर थाना निर्भया अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक अश्विनी पाटिल, एवं बोराडे , मपोशी गुरव, पोशी गावणे,
सहायक पुलिस निरीक्षक उमेश सावंत द्वारा 11व 12 कक्षा के लड़के लड़कियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के साथ साथ आत्मरक्षा , सोशल मीडिया धोखाधड़ी , ऑनलाइन धोखाधड़ी , महिलाओं के खिलाफ अपराध , पोस्को एक्ट, एनडीपीएस और अन्य व्यसनों और इसके परिणामो के बारे में भी जानकारी दिया गया ।

अपनी स्वयं के सतर्कता , आत्मरक्षा और सुरक्षा के साथ साथ उनके अधिकारों और उनकी शिकायतों के निवारण के अधिकार और महिलाओं पर होते अत्याचार के कानूनो का दुरुपयोग , बाल यौन शोषण , पॉक्सो एक्ट, साइबर अपराध , आत्मरक्षा , ड्रग्स और नशीले पदार्थ लत ।
साथ ही स्थानीय थाना महिला हेल्पलाइन 103 पुलिस नियत्रंण कक्ष 100 नम्बर के साथ ही निर्भया पथक के मोबाइल नम्बर को भी ऐसी किसी भी घटना की जानकारी और सहायता के लिए उपयोग कर सकते है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More