कैराना से पलायन करने के बाद वापस लौटे व्यापारियों से मुख्यमंत्री योगी ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली के कैराना पहुंचे हैं। यहां पर वह पीएसी कैंप, यूपी रोडवेज बस स्टैंड सहित करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी कैराना से पलायन करने के बाद वापस लौटे व्यापारियों से मुलाकात करने पहुंचे। वहीं प्रशासन की ओर से रविवार को  मुख्यमंत्री की जनसभा, मचं व हेलीपैड सहित सभी तैयारी पूरी कर ली गईं थीं।

ये है सीएम का कार्यक्रम 

सोमवार सुबह करीब 12 बजकर 10 मिनट पर कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई। यहां से वह बेगमपुरा निवासी व्यापारी विजय मित्तल के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। इसके बाद विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे व ऊंचा गांव में बनने वाले पीएस बटालियन कैंप, यूपी रोडवेज बस स्टैंड तथा करोड़ों रुपये की अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

योगी की सुरक्षा को व्यापारी रखेंगे प्रतिष्ठान बंद 

व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विपुल कुमार जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कैराना से पलायन करके वापस लौटे कुछ परिवारों से मुलाकात की। वहीं उन्होंने बताया कि डीएम जसजीत कौर से उन्होंने कुछ व्यापारियों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करने कराने की मांग की है, ताकि व्यापारी मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री के आगमन तथा प्रस्थान तक सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।

200 मीटर के दायरे में घरों से हटेंगे गैस सिलिंडर, ट्रैक्टर-ट्रॉली वालों की होगी चेकिंग 

डीएम जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव ने सीएम की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया। जिसमें तय हुआ कि जनसभा स्थल के 200 मीटर दायरे में घरों के भीतर से गैस सिलेंडर हटाए जाएंगे। इसके साथ ही जनसभा में आने वाले ट्रेक्टर ट्रॉलियों की भी जांच होगी। मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान तक पुलिस बल के साथ सादी वर्दी में भी फोर्स के लोग बाजारों से लेकर जनता के बीच मौजूद रहकर सुरक्षा को देखेंगे।

सीएम योगी बोले अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपरा रही सरकार

पलायन के बाद वापस लौटे मित्तल परिवार से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 1990 के प्रारंभ में राजनीति के अपराधिकरण का दंश कैराना जैसे कस्बों ने झेला है। यहां पर हिंदू व्यापारियों व अन्य हिंदुओं को प्रताणित कर पलायन करने को मजबूर कर दिया गया।कहा कि 2017 के बाद अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद इस कस्बे में शांति आई। बहुत से परिवार वापस आए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More