नेपाल के डीजल व पेट्रोल से भारतीय क्षेत्र में दौड़ रहे वाहन – राम सजीवन मौर्य-एसडीएम नौतनवा
महराजगंज। देश में पेट्रो पदार्थों के दाम में बेतहासा वृद्धि से वाहन स्वामी परेशान हो रहे हैं। लेकिन उन वाहन चालकों के लिए नेपाल पसंदीदा मुल्क बना है जिनकी रिश्तेदारी नेपाल में है या फिर जरूरी काम से उनका पड़ोसी मुल्क में आना-जाना होता है। नेपाल में डीजल व पेट्रोल सस्ता होने की वजह से सीमावर्ती भारतीय गाड़ियां, टूरिस्ट वाहन व मालवाहक अपना ईंधन टैंक खाली कर पहुंच रहे हैं वहां से टैंक फूल कराकर लौट रहे हैं। दोनों देश में डीजल व पेट्रोल के 23 से 30 रूपया के अंतर के चलते एक बार फिर नेपाल से पेट्रो पदार्थों की तस्करी शुरू हो गई है। लोग गैलन में भर कर पेट्रोल व डीजल भारतीय सीमा में लाकर बेच मुनाफा कमा रहे हैं।
सहरदी क्षेत्र में पेट्रोल पम्पों की बिक्री घटी
नेपाल में सस्ता व भारत में महंगा तेल होने की वजह से बार्डर पर सोनौली से लेकर ठूठीबारी तक डीजल व पेट्रोल की तस्करी बढ़ गई है। इसका सीधा असर भारतीय क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंपों पर पड़ रहा है। जिन पेट्रोल पम्पों पर प्रतिदिन 15 हजार लीटर डीजल की बिक्री की जा रही थी। वही अब 15 सौ से 2 हजार लीटर तक की बिक्री सिमट चुकी है। पेट्रोल पंप संचालक कृष्णा बेनीवाल का बताना है कि लगातार भारत में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बढ़ोतरी की वजह से नेपाल में पेट्रोल एव डीजल के दामों में काफी अतंर होता जा रहा है। जिसके वजह से भारतीय पंप पर डीजल की बिक्री पर काफी असर पड़ गया है। जहां प्रतिदिन पंद्रह हजार लीटर डीजल की बिक्री हुआ करती थी वहीं अब पंद्रह सौ लीटर पर आ पहुंची है। जिसके वजह से व्यवसाय चौपट होता जा रहा है। इसका सीधा फायदा नेपाल के पेट्रोल पंपों को हो रहा है। जहां से भारतीय ट्रक अपने वाहनों में दो टैंक अतरिक्त बनाकर नेपाल जा रहे हैं और डीजल भरकर वहां से वापस हो रहे हैं।
नेपाल में 71.68 रूपया डीजल व 82.31 रूपया पेट्रोल का दाम
नौतनवा क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर इस समय पेट्रोल 107. 20 रुपया तो वहीं डीजल 99 . 93 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। जबकि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में पेट्रोल की कीमत 82. 31 रुपया और डीजल 71. 68 रुपया भारतीय मुद्रा में बेचा जा रहा है। भारतीय बाजार की तुलना में नेपाल में पेट्रोल की कीमत में 24 .89 रुपये सस्ता बिक रहा है । जबकि डीजल 27. 75 रुपया सस्ता लोगों को मिल रहा है। यही वजह है कि नेपाल से भारतीय सीमाई क्षेत्रो में डीजल और पेट्रोल की तस्करी तेज हो गई है। नेपाल के सीमावर्ती भारतीय कस्बा व गांव सोनौली, ठूठीबारी, भगवानपुर, खनुआ, कैथवलिया उर्फ बरगदही , अराजी सरकार उर्फ बरगदही, सुंडी व हरदी डाली, चन्नी, बरियाहवा बाज़ार, संपतियां आदि के गांव के रास्ते डीजल व पेट्रोल भारतीय क्षेत्र में लाए जा रहे हैं। तस्कर वाहन चालकों से बात कर तेल को भारतीय मूल्य से कम दाम में बेच दे रहे हैं। मोटरसाइकिल सवार भी पगडंडियों के रास्ते नेपाल के पंपों पर पहुंच कर टैंक फूल करा रहे हैं।
पानी के बोतल में डीजल व पेट्रोल की बिक्री
सीमावर्ती गांवों में दुकानों पर डीजल व पेट्रोल को पानी की बोतलों में भर कर बेंचा जा रहा है। सस्ता होने के कारण मोटरसाइकिल सवार पंप के बजाए दुकानों से ही पेट्रोल खरीद रहे हैं। सीमा क्षेत्रों पर संचालित पेट्रोल पंप की बिक्री पर भी असर पड़ रहा है। तो वही तस्करों की कमाई काफी हद तक बढ़ गई है । सीमा की पगडंडी रास्तों को सुगम मार्ग बनाकर डीजल पेट्रोल की तस्करी में संलिप्त तस्कर दिन रात एक किए हुए हैं। सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां तमाम सुरक्षा के दावे करती नजर आ रही हैं। नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में डीजल पेट्रोल की बिक्री की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। नेपाल से भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की तस्करी नहीं होने दिया जाएगा।
Comments are closed.